scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan के President Ashraf Gani का चला पता, इस देश में गए देखे

Afghanistan के President Ashraf Gani का चला पता, इस देश में गए देखे

Afghanistan के President Ashraf Gani का पता चल गया है. अशरफ गनी इस वक्त यूएई में हैं. यूएई के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. यूएई के विदेश मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए बयान में कहा गया है कि यूएई ने मानवीय आधार पर President Ashraf Gani और उनके परिवार का अपने देश में स्वागत किया है. हालांकि, बयान में ये नहीं बताया गया है कि गनी यूएई के किस शहर में रह रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि यूएई की राजधानी अबू धाबी में गनी को देखा गया है. रिपोर्ट्स सामने आने के बाद यूएई के विदेश मंत्रालय ने भी गनी के अपने देश में होने की पुष्टि कर दी. अफगानिस्तान के President Ashraf Gani ने 15 अगस्त को Taliban के डर से Afghanistan छोड़ कर भाग गए थे, इस Report में अब जानिए Ashraf Gani कहां देखे गए.

Advertisement
Advertisement