scorecardresearch
 
Advertisement

Shinzo Abe News: शिंजो आबे की हत्या पर पूरी दुनिया में शोक, चीन में मनाया गया जश्न, देखें

Shinzo Abe News: शिंजो आबे की हत्या पर पूरी दुनिया में शोक, चीन में मनाया गया जश्न, देखें

शिंजो आबे की हत्या पर जापान समेत पूरी दुनिया शोक में डूबी है और दुख का इजहार कर रही है लेकिन चीन खुशी में डूबा है और जश्न मनाकर इसका इजहार कर रहा है. ये एक वीडियो से साबित होता है जो सामने आया है. इसमें चीन के एक रेस्टोरेंट में शिंजो आबे की मौत को सेलिब्रेट किया जा रहा है. रेस्टोरेंट में बीस पर्सेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. यही नहीं, सोशल मीडिया के जरिये आबे को गोली मारने वाले हमलावर को हीरो बताया जा रहा है. जैसे ही शिंजो आबे को गोली मारी गई वैसे ही चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर लोग उनके मरने की कामना करने लगे. देखें ये वीडियो.

Chinese nationalists celebrated the death of former Japanese Prime Minister Shinzo Abe on Weibo. Weibo was full of comments praying for the death of Shinzo Abe after he got shot. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement