चीन और ताइवान में तू डाल-डाल, मैं पात-पात की लड़ाई चल रही है. ताइवान ने कल से युद्धाभ्यास शुरू किया तो चीन के 51 लड़ाकू विमान ताइवानी एयर स्पेस का उल्लंघन किया. आए दिन चीन की इन हरकतों से निपटने के लिए ताइवान की राष्ट्रपति सेना के साथ लगातार बैठक कर रही हैं. मगर इन सबके बीच ताइवान डरा या घबराया नहीं है. वो चीन की हरकतों पर नजर रख रहा है और किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार है.
When Taiwan started military drills yesterday, China's 51 fighter aircraft violated Taiwanese airspace. To deal with these antics of China, the President of Taiwan is constantly meeting with the army. But in the midst of all this, Taiwan is not scared or panicked. It is keeping an eye on the antics of China and is ready to deal with any situation.