इराक में बवाल मचा है. अति सुरक्षित माना जाना वाला ग्रीन जोन इलाका, जहां संसद भवन, तमाम सरकारी इमारतें और दूतावास हैं, रणभूमि में तब्दील हो चुका है. अब तक बीस लोगों की मौत हो चुकी है. हालात को देखते हुए पूरे इराक में कर्फ्यू लगा दिया गया है. ये बवाल मचा है शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल सदर के राजनीति छोड़ने के ऐलान से. मौलाना के संन्यास से नाराज उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए और ग्रीन जोन में घुस गए. वहां सुरक्षा बल और मौलाना समर्थकों में जमकर झड़प हुई. देखें इराक की तस्वीरें.
Iraq is also witnessing similar situations like Sri Lanka. Violent clashes erupted in Baghdad's heavily fortified Green Zone on Monday, where many killed and got injured. Protesters stormed the building inside the Green Zone following al-Sadr's announcement. Watch this video for detailed information.