scorecardresearch
 
Advertisement

अमेरिकी आसमान में एक और चीनी गुब्बारा दिखने से मचा हड़कंप

अमेरिकी आसमान में एक और चीनी गुब्बारा दिखने से मचा हड़कंप

अमेरिकी आसमान में एक और चीनी गुब्बारा दिखने से हड़कंप है. अमेरिका के संवेदनशील इलाके से गुजरने वाले दोनों गुब्बारों पर जासूसी का शक है. गुब्बारों पर विवाद बढ़ने के बाद चीन ने सफाई दी है कि गुब्बारे सिविल इस्तेमाल के हैं, जो गलती से चले गए. लेकिन अमेरिका इसे गंभीरता से ले रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्री ने चीन का दौरा रद्द कर दिया है.

There is a stir due to the appearance of another Chinese balloon in the American sky. There is a suspicion of espionage on both the balloons passing through the sensitive area of America.

Advertisement
Advertisement