scorecardresearch
 
Advertisement

Viral Video: अमेरिका में एयर शो के दौरान भीषण हादसा, 2 वॉर प्लेन हवा में टकराए, हुए क्रैश

Viral Video: अमेरिका में एयर शो के दौरान भीषण हादसा, 2 वॉर प्लेन हवा में टकराए, हुए क्रैश

अमेरिका के टेक्सास राज्य में एयरशो के दौरान एक भीषण हादसा हो गया. यहां डलास में द्वितीय विश्व युद्ध (world war 2) के समय के 2 वॉर प्लेन हवा में टकरा गए. हादसा इतना भीषण था कि टक्कर होते ही एक प्लेन बीच में से दो टुकड़ों में बंट गया तो वहीं दूसरा प्लेन बिल्कुल चकनाचूर हो गया. हादसे में पायलट और क्रू मेंबर्स सहित 6 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक अमेरिका के डलास में शनिवार को विश्व युद्ध-2 कोमिमोरेटिव एयरशो का आयोजन किया गया था, जिसमें ये हादसा हुआ. देखें पूरी खबर.

A horrific accident happened during the airshow in the US state of Texas. The accident was so gruesome that as soon as the collision happened, one plane got split into two pieces, while the other plane was completely shattered. Watch this video.

Advertisement
Advertisement