100 डिग्री सेल्सियत से ज्यादा तापमान में तो अंडा उबाला जाता है, भोजन पकाया जाता है, लेकिन फिनलैंड में एक प्रतियोगिता के दौरान इससे ज्यादा तापमान पर एक चेंबर में बंद कर दिए गए 130 लोग. जानिए, इस खेल में कैसे मौत का शिकार बना एक रूसी प्रतियोगी. बाद में इस खेल पर पाबंदी भी लगा दी गई.