वर्ल्ड वार की आहट समंदर की लहरों से भी आ रही है. दक्षिण चीन सागर में भी अमेरिका अपनी धमक दिखा चुका है. पिछले कुछ दिनों में अमेरिका ने अपनी ताकत जरूर बढ़ाई है लेकिन एक नजर आप अमेरिका और चीन की ताकत पर देख लें तो पता चल जाएगा कि कौन कितने पानी में है. इसी बीच हिंद महासागर की लहरों पर अमेरिका और भारत की साझी नौसैनिक शक्ति का ये इजहार बीजिंग को दिख गया होगा. देखें ये खास रिपोर्ट.