डेनमार्क के कोपेनहेगन में दुनिया का सबसे बड़ा सम्मेलन शुरु हो चुका है. विशेषज्ञों का दावा है कि ये दशक अब तक का सबसे गर्म दशक है. दुनिया का तापमान .19 डिग्री सेल्सयस प्रति दशक बढ़ रहा है. बिजलीघर की गैंसें, गाड़ियां का धुंआ और जंगलों के जलने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है.