आपने बड़े-बडे शानदार होटल देखे होंगे. लेकिन आज हम आपको ले चलते हैं दुनिया के सबसे छोटे होटल में. डेनमार्क के कोपेनहेगेन में ये है सेंट्रल होटल. देखने में तो ये बाहर से किसी आम होटल की तरह ही नजर आता है. लेकिन अंदर से इसकी खासियत इसे दुनिया में दूसरों से अलग बनाती हैं.