दुनियाभर में कोरोना से 32 लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है. जिसमें से 2 लाख 33 हजार लोगों को मौत हो गई है. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, ब्रिटेन और इटली समेत कई अन्य देश कोरोना का आरोप चीन पर लगा रहे हैं. पर चीन ने कोरोना के सारे आरोपों को बेबुनियाद बता कर अपना पलड़ा झाड़ लिया है. पूरी दुनिया में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडॉउल लागू है लेकिन चीन के वुहान शहर में जिंदगी रफ्तार पकड़ रही है. कोरोना महामारी की वजह से अमेरिका में 63 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. न्यूयॉर्क शहर में 12 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तो चीन के खिलाफ जुबानी जंग तेज कर दी है और कोरोना की जानकारी छिपाने का आरोप भी लगाने लगे हैं.