शी जिनपिंग फिर से चीन के राष्ट्रपति चुने गए हैं. चीन की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) ने शनिवार को शी जिनपिंग के दूसरे कार्यकाल को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी. शी जिनपिंग 2023 तक देश के राष्ट्रपति पद पर रहेंगे. शी जिनपिंग ने 2013 में राष्ट्रपति पद संभाला था. शी (64) के पक्ष में सभी 2,970 वोट पड़े वहीं उनके खिलाफ एक भी वोट नहीं गया और न ही कोई इस दौरान संसद से नदारद रहा.