टेरर फंडिंग केस में यासीन मलिक को मिली उम्र कैद की सजा पर पाकिस्तान की तिलमिलाहट खुलकर सामने आने लगी है. प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की बयानबाजी से जी नहीं भरा तो पाकिस्तान की नेशनल असंबली ने संयुक्त सदन में यासीन मलिक की सजा के खिलाफ सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास कर दिया. यासीन के समर्थन में कसीदे पढ़े जा रहे थे, भारत के खिलाफ जहर उगलने की होड़ मची हुई थी लेकिन इस बीच एक मंत्री ने अपनी ही सरकार को आइना दिखा दिया. देखें पॉपुलर न्यूज.