पेरिस में बुधवार को व्यंग्य-पत्रिका 'शार्ली एब्दो' के दफ्तर पर हमला करने वाले आतंकियों में से एक 18 साल के हमलावर ने सरेंडर कर दिया है. खबर है कि हामिद मोराद नाम के इस हमलावर ने बुधवार रात करीब 11 बजे खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. मोराद को कस्टडी में ले लिया गया है. आतंकी हमले में 12 लोग मारे गए.