scorecardresearch
 
Advertisement

Zelensky Video: जंग के बीच वीड‍ियोज में नजर आते हैं जेलेंस्की, फ‍िर रूस क्यों नहीं कर पा रहा ट्रेस

Zelensky Video: जंग के बीच वीड‍ियोज में नजर आते हैं जेलेंस्की, फ‍िर रूस क्यों नहीं कर पा रहा ट्रेस

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को पूरे 44 दिन हो चुके हैं, और पुतिन के लिए सबसे बड़ा चैलेंज अगर कोई है, तो वो हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की. पुतिन की पूरी फौज और प्राइवेट आर्मी मिलकर जेलेंस्की को खोज रहे हैं, लेकिन जेलेंस्की नज़र तो आते हैं उसके बाद वो कहां गायब हो जाते हैं, कोई उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं कर पाता. कहां से करते हैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग? आखिर, जेलेंस्की का सुपर बॉडीगार्ड कौन है? जानने के लिए देखें ये वीडियो.

The Russia and Ukraine war has crossed over a month, and the biggest challenger, if anyone, to Putin is Ukraine's President Zelensky. Putin's entire army and private army are in search of Volodymyr Zelensky, but where is the Ukrainian President? From Where does he do video conferencing? After all, who is Zelensky's super bodyguard? Watch this video to know.

Advertisement
Advertisement