scorecardresearch
 
Advertisement

'बूचा नरसंहार दूसरे विश्वयुद्ध के बाद सबसे जघन्य युद्ध अपराध', रूस पर खूब बरसे जेलेंस्की

'बूचा नरसंहार दूसरे विश्वयुद्ध के बाद सबसे जघन्य युद्ध अपराध', रूस पर खूब बरसे जेलेंस्की

रूस और यूक्रेन जंग का आज बयालीसवां दिन है. आज की तस्वीरें भी कोई उत्साह बढ़ाने वाली नहीं है. यूक्रेन के शहर-शहर हमले और विनाश की नई तस्वीरें आई हैं. दोनोत्सक के इलाके में जबर्दस्त जंग तेज है. वहीं, यूक्रेन के बूचा में जो कुछ हुआ उसे लेकर पुतिन पूरी दुनिया के निशाने पर आ गए हैं. संयुक्त राष्ट्र से लेकर तमाम देशों ने इसकी निंदा की है और निष्पक्ष जांच की मांग भी की है. जेलेंस्की ने UNSC में अपने संबोधन में रूसी फौज के जुल्म की पूरी तस्वीर पेश की. रूस पर बरसते हुए जेलेंस्की ने कहा कि 'बूचा नरसंहार दूसरे विश्वयुद्ध के बाद सबसे जघन्य युद्ध अपराध'. देखें ये वीडियो.

Today is the 42nd day of the war between Russia and Ukraine. A fierce battle is intensifying in the area of ​​both the places. At the same time, Putin has come under the target of the whole world for what had happened in Bucha, Ukraine. From the United Nations to all countries, it has been condemned and has also demanded a fair investigation. Zelensky presented a complete picture of the oppression of the Russian army in his address at the UNSC. Lashing out at Russia, Zelensky called the "Bucha massacre the most heinous war crime since World War II". Watch this video.

Advertisement
Advertisement