scorecardresearch
 
Advertisement

Zelensky on Russia: यूक्रेन के राष्ट्रपति के तेवर क्यों पड़ गए ढीले? जानें 10 अहम कारण

Zelensky on Russia: यूक्रेन के राष्ट्रपति के तेवर क्यों पड़ गए ढीले? जानें 10 अहम कारण

रूस ने कीव को बुरी तरह घेर रखा है. महज 25 किलोमीटर दूर इरपिन में भीषण लड़ाई जारी है. इन सबके बीच रूस ने दावा किया है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की कीव छोड़कर बंकर में छिप गए हैं. मगर अब इस दावे को खारिज करते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक वीडियो जारी कर दिया है. इसी वीडियो में जेलेंस्की ने कीव में अपना ठिकाना भी बताया है. जेलेंस्की कहते हैं मैं बरकोवा स्ट्रीट पर मौजूद हैं और जंग जीतने तक यहीं रहूंगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति के तेवर क्यों पड़ गए ढीले? जानें 10 अहम कारण.

Russia’s invasion of Ukraine entered the 14th day with Russian aircraft bombing cities in the country's eastern and central regions, including capital Kyiv, overnight. So far, two million civilians mostly women and children have fled Ukraine in the wake of the Russian onslaught. Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy on Tuesday called for the expansion of humanitarian corridors and, in a new video, urged his people to keep resisting Russia’s assault. Watch this video.

Advertisement
Advertisement