scorecardresearch
 
Advertisement

Zelensky on Russian Attacks and Putin:'रूस के पास बातचीत का अंतिम मौका,' यूक्रेन के राष्ट्रपति की चेतावनी

Zelensky on Russian Attacks and Putin:'रूस के पास बातचीत का अंतिम मौका,' यूक्रेन के राष्ट्रपति की चेतावनी

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने कहा है कि शांति और हमारे लिए सुरक्षा पर सार्थक बातचीत रूस के लिए अपनी गलतियों से होने वाले नुकसान को कम करने का एकमात्र मौका है. ये समय मिलने का है, बातचीत करने का है. ये समय यूक्रेन के लिए क्षेत्रीय अखंडता और न्याय का है. उन्होंने साथ ही ये कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो रूस का नुकसान काफी अधिक होगा. जेलेंस्की ने रूस को चेतावनी दी है कि रूस के पास बातचीत का अंतिम मौका है. देखें ये वीडियो.

Amid Russia-Ukraine War, Ukrainian President Volodymyr Zelensky has said that a meaningful dialogue on peace and security for us is the only chance for Russia to reduce the damage caused by its mistakes. Today, it is the time for Ukraine to have territorial integrity and justice. He also said that if this does not happen, Russia will have to pay the utmost. Zelensky has warned Russia that Russia has the last chance for talks. Watch this video.

Advertisement
Advertisement