scorecardresearch
 
Advertisement

Zelensky-Putin Talks: पुतिन से बातचीत के लिए तैयार जेलेंस्की, किया आगाह- फेल हुए तो होगा विश्व युद्ध

Zelensky-Putin Talks: पुतिन से बातचीत के लिए तैयार जेलेंस्की, किया आगाह- फेल हुए तो होगा विश्व युद्ध

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन जंग का आज 26वां दिन है. रूसी सेना ने सोमवार को हाइपरसोनिक और क्रूज मिसाइलों से यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन बातचीत असफल रही तो तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है. इससे पहले जेलेंस्की ने कहा कि मारियूपोल पर हमला इतिहास में दर्ज होगा, क्योंकि रूस ने युद्ध अपराध किया है. यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस की बमबारी की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है. बमबारी की वजह से कीव के Podilsky जिले में एक जगह पर आग लग गई थी.

Ukraine's President Zelensky has said that he is ready for talks with Putin, but if talks fail, there could be a third world war. Earlier, Zelensky said the attack on Mariupol would go down in history because Russia had committed a war crime.

Advertisement
Advertisement