पुतिन की एक चेतावनी ने कैसे दुनिया के सामने संकट पैदा कर दिया है. युद्ध के 34 दिन हो चुके हैं फिर भी जेलेंस्की पुतिन को एक नोट भेजकर युद्ध विराम के लिए शर्तें रख रहे हैं. इसी नोट पर पुतिन भड़क गए और कह दिया कि यूक्रेन को बर्बाद कर दूंगा. इससे पहले रूस के कुलीन रोमन अब्रामोविच ने 24 फरवरी को शुरु हुए युद्ध को समाप्त करने के लिए और दोनों देशों के बीच वार्ता का सिलिसिला शुरु करने के लिए यूक्रेन के अनुरोध को स्वीकार किया है. इस बीच चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक दोनों राष्ट्रपतियों से इस मसले पर लगातार जुड़े हुए हैं. ये खबर विदेशी मीडिया में कथित तौर पर कही जा रही है.