scorecardresearch
 
Advertisement

Nuclear Weapon: यूक्रेन नहीं टेक रहा घुटने, पुतिन कर सकते हैं 'टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन' का इस्तेमाल!

Nuclear Weapon: यूक्रेन नहीं टेक रहा घुटने, पुतिन कर सकते हैं 'टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन' का इस्तेमाल!

अगर आज के हालात देखें तो प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्ध की तरह मोटे तौर पर दुनिया दो गुट में बंटी हुई नजर रही है. एक तरफ यूक्रेन के साथ नाटो मुल्क के साथ पश्चिमी देश खुलकर साथ हैं, और दूसरी चरफ एटमी ताकत वाले रूस को चीन का खुला समर्थन मिल रहा है. खतरा विश्वयुद्ध का इसलिए है क्योंकि पुतिन अब खाली हाथ लौटने को तैयार नहीं हैं, वहीं अमेरिका किसी भी कीमत पर यूक्रेन को बचाना चाहता है. यूक्रेन की तरफ से लगातार आरोप लगाया जा रहा है कि रूसी सेना प्रतिबंधित हथियारों के साथ-साथ मिसाइलों का इस्तेमाल कर रहा है. डिफेंस एक्सपर्ट मानते हैं कि अतीत के पन्नों को देखते हुए पुतिन यूक्रेन में शर्मनाक हार से बचने के लिए परमाणु हमला कर सकते हैं, अगर ऐसा हुआ तो विश्वयुद्ध पक्का है. देखें ये रिपोर्ट.

Just like the first and second world wars the world has been divided into two groups. One group is with Ukraine and against Russia. While the other group consists of Superpowers like China which is openly supporting Russia. However, Ukraine is not ready to surrender and defense experts believe that Russia can now use nuclear weapons to avoid defeat. Watch this report.

Advertisement
Advertisement