Advertisement

ऑल ब्लैक वेरिएंट में लॉन्च होगी SUPER SPLENDOR 125, टीजर में दिखी झलक

Splendor हीरो मोटोकॉर्प की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है और कंपनी इसके कई वेरिएंट बाजार में पेश कर चुकी है. अब 125 सीसी सेगमेंट में नई सुपर स्प्लैंडर को उतारने की तैयारी पूरी हो गई है. इसकी टक्कर Honda Shine और TVS Raider से होने की उम्मीद है.

ऑल ब्लैक वेरिएंट में लॉन्च होगी  SUPER SPLENDOR 125 ऑल ब्लैक वेरिएंट में लॉन्च होगी SUPER SPLENDOR 125
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST
  • 124.7cc का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन होगा
  • मोटरसाइकिल के दोनों पहियों में मिल सकते हैं ड्रम ब्रेक्स

सबसे बड़े मोटर साइकिल और स्कूटर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) देश के दोपहिया मार्केट में नया धमाका करने को तैयार है. कंपनी अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से एक Splendor को नए अवतार में पेश करने वाली है. इसका नया मॉडल 125 सीसी में आएगा. 

जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, Hero Motocorp जल्द ही देश में 125 सीसी की नई ‘Super Splendor’ को लॉन्च कर सकती है. इससे पहले इस ब्रांड के अन्य मॉडलों की बात करें तो Splendor Plus 100सीसी, Splendor Ismart 110सीसी इंजन के साथ पेश गई थी. स्प्लैंडर भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मोटरसाइकिल रही है. 

Advertisement

इंस्टग्राम पर साझा की जानकारी
हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की ओर से एक इंस्टाग्राम पोस्ट में आने वाली 125 सीसी की ‘Super Splendor’ की तस्वीर साझा की गई है. इसके कैप्शन में लिखा गया है कि सड़क पर आपका सुपर कूल साथी नए अवतार में आने वाला है. हालांकि, इस टीजर में बाइक की अन्य खासियतों के बारे में खुलासा नहीं किया गया हैय. 

ऑल ब्लैक वेरिएंट में आएगी
नई 125सीसी Super Splendor ऑल ब्लैक वेरिएंट में आएगी. कंपनी की ओर से जो तस्वीरें जारी की गई है. टीजर में इसे बोल्ड और ब्लैक बताया गया है. इसके मुताबिक, हीरो सुपर स्प्लैंडर 125सीसी का ऑल ब्लैक वेरिएंट काफी हद तक ब्लैक शेडेड Splendor Plus 100सीसी की तरह हो सकता है. 

ये स्पेसिफिकेशन आ सकते हैं नजर
Super Splendor 125cc के साथ 124.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया जाएगा, जो 10.7 hp और 10.6 nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. नई बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगी. बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में 5 स्टेप अडजस्टेबल स्प्रिंग दिए गए हैं. ब्रेकिंग पर नजर डालें तो यहां दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक्स मिल सकते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement