
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपनी मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी महिंद्रा थार का नया इलेक्ट्रिक वर्जन कॉन्सेप्ट 'Thar.e' पेश किया है. कंपनी ने बीते 15 अगस्त को स्वतंत्रा दिवस के मौके पर दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर में एक ग्लोबल इवेंट के दौरान इस SUV से पर्दा उठाया था. अब इस एसयूवी के आकर्षक लुक और डिज़ाइन को देखकर लेकर नागालैंड के पर्यटन और उच्च शिक्षा मंत्री, तेमजेन इम्ना अलोंग भी इसके फैन हो गए हैं और उन्होनें सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' (पहले ट्विटर) पर इसे नेक्स्ट लेवल तक कह दिया.
BJP नेता और नागालैंड के शिक्षा मंत्री, तेमजेन इम्ना सोशल मीडिया पर ख़ासे एक्टिव रहते हैं और वो आए दिन मजेदार पोस्ट करते रहते हैं. इस बार उन्होनें महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक की तस्वीर को साझा किया और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए लिखा कि, "बिग ब्रो @आनंदमहिंद्रा, ये तो नेक्स्ट लेवल है... आपकी टीम को साधुवाद." तेमजेन के इस पोस्ट का आनंद महिंद्रा ने भी मजेदार जवाब दिया है.
आनंद महिंद्रा ने जवाब में लिखा कि, "हे छोटे ब्रो... आखिर आपके लेवल तक पहुँच गए! व्हेन दिस इज लांच्ड, विल टेक यू फॉर अ स्पिन इन ईट. यानी कि 'हे छोटे भाई, जब ये कार कार लॉन्च होगी तब हम आपको इसमें एक राइड पर ले चलेंगे.' आनंद महिंद्रा के इस जवाब को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, एक यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा कि, अगले 5 सालों में महिंद्रा इलेक्ट्रिक सेग्मेंट की 'किंग' बनने जा रही है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि, इस SUV को नागालैंड के पहाड़ी इलाकों में दौड़ाइएगा.
कैसी है नई Thar Electric:
कंपनी का कहना है कि Thar.e को बोर्न इलेक्ट्रिक रेंज के हिस्से के रूप में डेवलप किया जाएगा, यानी कि ये मौजूदा ICE वर्जन (रेगुलर पेट्रोल-डीजल) मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन नहीं होगा. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को पूरी तरह नए सिरे से तैयार किया जा रहा है. Mahindra Thar.e को कंपनी ने बेहद ही आकर्षक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दिया है और ये अपने रेगुलर मॉडल की तुलना काफी मसक्यूलर और एग्रेसिव दिखाई देती है. इसमें स्क्वॉयर शेप में स्टायलिश LED हेडलैंप के साथ राउंड-ऑफ कार्नर और सामने की तरफ ग्लॉसी अपराइट नोज़ दी गई है.
कंपनी का कहना है कि, नई महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक को नए INGLO P1 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, जो कि एसयूवी को बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ ही बेस्ट ऑफ-रोडिंग कैपिसिटी प्रदान करेगी. बता दें कि, INGLO का मतलब, IN- (India) और GLO (Global) से है. बताया जा रहा है कि, SUV में अतिरिक्त दरवाजे और बैटरी पैक को फिट करने के लिए Thar.e का व्हीलबेस 2,775 मिमी से 2,975 मिमी के बीच होगा.
महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक के लॉन्च के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन कंपनी का नया इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट अगले साल मार्च 2024 में शुरू होने की उम्मीद है. इस लिहाज से उम्मीद की जा सकती है कि इसे अगले साल के अंत तक या फिर साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है.