Advertisement

Hero Honda के बाद अब Kawasaki और Bajaj भी हुए अलग

दशक बाद भारत में अलग हुए अलग हुए Bajaj ऑटो और Kawasaki, भारत में अब Kawasaki  मोटरसाइकिलों की बिक्री इंडिया कावासाकी मोटर्स प्रा.लि. द्वारा की जाएगी.

अलग हुए Bajaj ऑटो और Kawasaki अलग हुए Bajaj ऑटो और Kawasaki
साकेत सिंह बघेल/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

Bajaj ऑटो ने आज कहा कि उसने सहमति बनने के बाद जापान की Kawasaki कंपनी के साथ भारत में दशक भर पुराने अपने गठजोड़ को समाप्त करने का फैसला किया है. दोनों कंपनियों के बीच भारत में उत्पादों की बिक्री और सेवा संबंधी समझौता अगले महीने से समाप्त हो जाएगा.

Toyota Lexus की लग्जरी कारें अब भारत में दिखेंगी

पुणे स्थित बजाज आटो के प्रेसिडेंट (प्रोबाइकिंग) अमित नंदी ने एक बयान में कहा कि, Kawasaki और Bajaj ने आपसी सहमति से भारत में अपने टाइअप को एक अप्रैल 2017 से समाप्त करने का फैसला किया है. बजाज आटो इस समय आस्ट्रियन कंपनी KTM के साथ अपनी भागीदारी पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

Advertisement

भारत में अब Kawasaki मोटरसाइकिलों की बिक्री इंडिया कावासाकी मोटर्स प्रा.लि. द्वारा की जाएगी. यह कावासाकी हैवी इंडस्ट्रीज जापान की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है. यह यूनिट भारत में में जुलाई 2010 में स्थापित की गई जो कि बिक्री बाद सर्विस भी उपलब्ध कराएगी.

5000 रुपये में TATA Tigor की प्री-बुकिंग शुरू

Kawasaki के पुराने ग्राहकों को भी बिक्री बाद सेवाएं इसी कंपनी से दी जायेगी. नंदी ने हालांकि कहा है, बजाज और कावासाकी भारत को छोड़कर बाकी बाहरी दुनिया में वर्तमान और भविष्य के व्यवसाय के मामले में अपने सहयोगात्मक संबंधों को बनाये रखेंगे. बजाज आटो ने कावासाकी के साथ अपने प्रोबाइकिंग नेटवर्क के जरिएअ कावासाकी मोटरसाइकिलों की बिक्री और बिक्री बाद सेवा के लिये 2009 में टाइअप किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement