Advertisement

Activa-i: 50 हजार में पेश किया है होंडा ने खूबसूरत रंगों के साथ साल का 7वां मॉडल

एक्टिवा के पुराने कलर्स से बोर हो गए हैं तो होंडा ने इसका नया मॉडल फ्रेश अपील वाले शेड्स के साथ पेश किया है. देखें क्या ये आपको पसंद आ रहा है...

होंडा की ओर से ये है साल का 7वां नया मॉडल, ब्राइट कलर्स में होगा उपलब्ध होंडा की ओर से ये है साल का 7वां नया मॉडल, ब्राइट कलर्स में होगा उपलब्ध
मेधा चावला
  • ,
  • 25 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा का नया मॉडल Activa-i पेश किया है. यह खासतौर पर उनकी पसंद बन सकता है जो स्कूटर में फ्रेश कलर्स और ट्रेंडी डिजाइन्स पसंद करते हैं.

HMSI के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्‍स एंड मार्केटिंग) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने बताया, 'हम उत्‍पादों में नई ताजगी लाकर ग्राहकों की पसंद से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इस रणनीति के तहत Activa-i इस साल लॉन्‍च होने होंडा का सातवां नया मॉडल है.'

Advertisement

इसकी एक्‍स-शोरूम कीमत 50,255 रुपये रखी गई है. स्‍कूटर के डिजाइन में यूं तो कोई खास बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन ग्राहकों को रंगों के नए विकल्‍प जरूर दिए गए हैं. Activa-i का मानक वर्जन दो रंगों- पर्ल ट्रांस यलो और कैंडी जैजी ब्‍लू में उपलब्‍ध था. लेकिन अब अगर आप इसे लेने जाएं तो इसके लिए 4 ऑप्शन उपलब्ध होंगे.

वहीं इसके डीलक्‍स वर्जन में ऑर्किड पर्पल मेटेलिक और पर्ल अमेजिंग व्‍हाइट के अलावा अब रेड मेटेलिक पेंट स्‍कीम भी आप चुन सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement