Advertisement

मारुति ने मिलाया एक और बैंक से हाथ, ग्राहकों को मिलेगी राहत

ग्राहकों को राहत देने के लिए मारुति सुजुकी ने एक और बैंक से हाथ मिलाया है.

मारुति की नई पहल मारुति की नई पहल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST
  • मारुति ने करुर वैश्य बैंक के साथ भागीदारी की
  • ग्राहक को यह लोन 84 माह में चुकाना होगा

कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने करुर वैश्य बैंक से हाथ मिलाया है. कंपनी ने कहा कि उसने नये ग्राहकों को कार खरीदने के लिये फाइनेंशियल सुविधा उपलब्ध कराई है. इसके लिए करुर वैश्य बैंक के साथ भागीदारी की है. मारुति सुजुकी ने कहा कि बैंक के साथ इस भागीदारी के जरिये वह कंपनी के संभावित खरीदारों को छह महीने की छूट के साथ कार खरीदने की पूरी वित्तपोषण सुविधा उपलब्ध करायेगी.

Advertisement

लोन 84 माह में चुकाना होगा

यह सुविधा वैन ईको को छोड़कर कंपनी के अन्य सभी मॉडल पर उपलब्ध होगी. यह सुविधा वेतनभोगी तबके और खुद का कारोबार करने वाले सभी ग्राहकों को उपलब्ध होगी. ग्राहक को यह लोन 84 माह में चुकाना होगा. इस वित्तपोषण सुविधा में ‘‘आकर्षक ब्याज दर’’ के साथ ही ऐसे ग्राहकों को भी कर्ज उपलब्ध हो जायेगा, जिनका आय का कोई सबूत नहीं होगा.

क्या कहा कंपनी ने?

मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा मौजूदा बदलते परिवेश में कंपनी को आगे कदम उठाने होंगे. इसमें ग्राहकों को उनकी पसंद के लिये अनेक विकल्प उपलब्ध कराने के साथ ही ग्राहक केन्द्रित वित्तीय उत्पाद भी शामिल किये जा रहे हैं. 

ये पढ़े—लॉकडाउन में ठप पड़ा मारुति का कारोबार, अप्रैल में नहीं बिकी एक भी कार

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘करुर वैश्य बैंक के साथ हमारा गठबंधन ग्राहकों को नई कार खरीदने के मामले में सरलता की स्थिति पैदा करने और वित्तीय लचीलापन उपलब्ध कराने की दिशा में एक और प्रयास है. ’’ 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement