Advertisement

मार्च में आ सकती Maruti Suzuki की Baleno RS

'Baleno' Maruti Suzuki की काफी चर्चित कार रही है, जिसे कंपनी ने रिलॉन्च किया था. अब कंपनी इसका RS वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है. जानिए क्या बदलाव हो सकते हैं इस नए कार में...

Maruti Suzuki Baleno Rs Maruti Suzuki Baleno Rs
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

Maruti Suzuki Baleno RS मार्केट में दस्तक देने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक ये कार मार्च 2017 में लॉन्च हो सकती है. 2017 में  Baleno RS कंपनी की तरफ से दूसरे नंबर की लॉन्च है.

Hyundai की Grand i10 facelift भारत में हुई लॉन्च

Maruti Suzuki Baleno RS कंपनी की तरफ से Ciaz RS के बाद ये दूसरी RS वेरिएंट है. Ciaz RS अक्टूबर 2015 में लॉन्च हुई थी. Baleno RS में 1.0L का बूस्टर जेट इंजन होगा जो 100hp का पॉवर और 150 Nm का टार्क पैदा करेगा. उम्मीद ये भी है कि कंपनी नए कार को 5 गेयरबॉक्स के साथ पेश करेगी.

Advertisement

पैसा ट्रांसफर करना पड़ेगा महंगा, Paytm ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज!

 

1.0L के बूस्टर जेट इंजन के साथ Baleno RS कंपनी की तरफ से भारत की पहली टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन कार होगी.

Maruti Suzuki ने Baleno Rs Concept को पहली बार 2016 ऑटो एक्सपो के दौरान Ignis के साथ पेश किया था. कंपनी इस कार में केवल बाहरी बदलाव ही कर सकती है. बाकी डिजाइन स्टैंडर्ड वेरिएंट की तरह समान रहने की उम्मीद है. इसमें स्पोर्टी लुक वाला फ्रंट और रियर बंपर हो सकता है जिससे इस कार की लेंथ थोड़ी सी बढ़ी हुई लग सकती है. Baleno RS में स्टैंडर्ड प्रोजेक्टर हेडलाइट्स भी हो सकते हैं.

डुअल कैमरा, बिना बॉर्डर वाली स्क्रीन और कर्व्ड डिस्प्ले, इस का स्मार्टफोन ट्रेंड

कार के अंदर पुराने स्टैंडर्ड टॉप मॉडल वाली फील आ सकती है. जिसमें Apple car play और Google का Android auto वाला टच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है. उम्मीद है कि Maruti Suzuki इस कार में RS बैजिंग के साथ स्पोर्टी लुक वाला (फ्लैट बॉटम) स्टेयरिंग व्हील दे सकता है.

Advertisement

Baleno Rs का वजन 950 किलोग्राम हो सकता है. इस कार का RS वेरिएंट भी पुराने वेरिएंट की तरह NEXA शो रुम में मिलने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement