Advertisement

रोड टेस्टिंग के दौरान दिखी टाटा की आने वाली सेडान Kite 5

दिवाली तक टाटा की नई 4 मीटर सब कॉम्पैक्ट सेडान Kite 5 लॉन्च  हो सकती है. इसकी रोड टेस्टिंग शुरू हो चुकी है.

Tata Kite 5 Spy Shot Tata Kite 5 Spy Shot
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान Kite का कॉन्सेप्ट पेश किया था. अब इसे पुणे में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और खबर है कि इसे दिवाली तक लॉन्च किया जाएगा.

पिछले महीने खबर आई थी कि कंपनी इसके लिए तीन नामों पर विचार कर रही है. इनमें Tata Canvas, Tata Dribble और Tata Ingrid शामिल हैं. लॉन्च होने के बाद यह कंपनी की तीसरी कॉम्पैक्ट सेडान होगी.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 1.2L रेवोट्रोन पेट्रोल और 1.05L डीजल रेवोट्रोन इंजन लगे होंगे. आपको बता दें कि एेसा ही इंजन हाल ही में लॉन्च हुई हैचबैक Tata Tiago में भी लगाया गया है. दोनों वैरिएंट 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च होंगे. कंपनी इसे AMT वैरिएंट में भी लॉन्च कर सकती है.

उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये ( दिल्ली एक्स शोरूम) रखी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement