Advertisement

तीन महिलाओं ने कार से की कोयंबटूर-लंदन की यात्रा, टाटा मोटर्स ने मनाया जश्न

मीनाक्षी अरविंद, मूकांबिका रतिनम और प्रिया राजपाल ने यह यात्रा 72 दिन में पूरी की. रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए की गई यह यात्रा भारत की स्वतंत्रता के 70 साल पूरे होने की खुशी और ब्रिटेन-भारत सांस्कृतिक वर्ष को मनाने के लिए की गई.

टीम XPD 2470, फेसबुक से ली गई तस्वीर टीम XPD 2470, फेसबुक से ली गई तस्वीर
साकेत सिंह बघेल/BHASHA
  • ,
  • 26 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

कितना मनोरम होगा वह दृश्य जब आप एक कार में लंबी सड़क यात्रा पर निकल जाएं. पर्वत, झील, नदी, रेगिस्तान से होती हुई यह यात्रा इतनी लंबी हो कि 26,000 किलोमीटर के सफर में आप 24 देश पार कर जाएं और आपके हौसले बरकरार रहें. यही कारनामा करके दिखाया है भारत की तीन महिलाओं ने और उनके इस जज्बे को सलाम करने के लिए टाटा मोटर्स ने एक जश्न का आयोजन किया.

Advertisement

उन्होंने अपनी इस यात्रा के लिए टाटा की नई हेक्सा कार का इस्तेमाल किया. मीनाक्षी अरविंद, मूकांबिका रतिनम और प्रिया राजपाल ने यह यात्रा 72 दिन में पूरी की. रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए की गई यह यात्रा भारत की स्वतंत्रता के 70 साल पूरे होने की खुशी और ब्रिटेन-भारत सांस्कृतिक वर्ष को मनाने के लिए की गई.

इस टीम का नाम XPD 2470 रखा गया. टाटा मोटर्स की यात्री वाहन इकाई के विपणन प्रमुख विवेक श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा, हमें खुशी है कि इस दुर्गम यात्रा के लिए हेक्सा को चुना गया और उस पर विश्वास किया गया. हेक्सा ने किसी भी तरह के मौसम और अन्य दुर्गमताओं में अपने प्रदर्शन को साबित किया है और वह इस लंबी यात्रा में टीम के आराम और सुरक्षा का ख्याल रखा है.

Advertisement

इन तीनों ने अपनी यात्रा में म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, चीन से होते हुए ऑस्टि्रया, चेक गणराज्य, स्विट्जरलैंड, फ्रांस, बेल्जियम, नीदरलैंड और ब्रिटेन देशों को पार किया. मीनाक्षी ने इस यात्रा को रोडोहॉलिक (सड़क की लत लग जाना) बताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement