Advertisement

Uber ने भारत में किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अब ड्राइवर को भेजना होगा सेल्फी

Uber ने एक रियल टाइम ID चेक नाम के सेफ्टी टूल की घोषणा की है जिससे लोगों को बेहतर सुरक्षा दी जा सके.

Uber Uber
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

Uber ने अपने कस्टमर्स की सुरक्षा व्यस्था को और मजबूती देने के लिहाज से एक नई सिक्योरिटी टूल की भारत में घोषणा की है. इसका नाम 'रियल टाइम ID चेक ' है.

अपने ब्लॉग के जरिए कंपनी ने इस टूल की जानकारी दी है. इस टूल के बाद से पता चल सकेगा कि जो ड्राइवर Uber कैब को चला रहा है वो कंपनी का ही ड्राइवर है या नहीं. इसके लिए नए ID चेक के जरिए ड्राइवर को कोई भी यात्रा शुरू करने से पहले अपनी सेल्फी वेरिफिकेशन के लिए भेजनी होगी. इसके बाद सिस्टम जब तक ड्राइवर के चेहरे की पहचान कर एक्सेप्ट नहीं करता तब तक ड्राइवर यात्रा शुरू नहीं कर सकेंगे.

Advertisement

Airtel के बाद अब Idea के नेटवर्क पर रोमिंग पर इनकमिंग फ्री

ड्राइवर के चेहरे को पहचानने के लिए इस नए टूल में पहले से ही ड्राइवर्स की फोटोज अपलोड रहेंगी. ऐसे में यदि रियल टाइम ID चेक किसी की तस्वीर किसी भी स्थिति में पहचानने से इन्कार कर देती है तो उस समय ड्राइवर को कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगा. इस नए टूल को लाने के लिए Uber ने Microsoft की तकनीक का इस्तेमाल किया है.

BSNL दे रहा है 291 रुपये में 28GB डेटा

कंपनी की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि यात्रा शुरू होने से पहले ड्राइवर द्वारा सेल्फी भेजने की तकनीक से लोगों की सुरक्षा अच्छी तरह से सुनिश्चित की जा सकेगी और लोग धोखाधड़ी से भी बचेंगे. हालांकि इस नए सेफ्टी टूल के लिए सभी ड्राइवरों को अच्छी सेल्फी क्लिक कर सकने वाला स्मार्टफोन रखना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement