Advertisement

शाओमी जल्द लॉन्च कर सकता स्मार्ट बाइक, टीजर आया सामने

स्मार्टफोन के बाद अब जल्द ही स्मार्ट बाइक बाजार में आने वाली है. शाओमी ने स्मार्ट बाइक का एक एक टीजर जारी किया है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.

स्मार्ट बाइक का कथित टीजर स्मार्ट बाइक का कथित टीजर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने स्मार्टफोन्स के अलावा दूसरे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं. इनमें एयर कंडिशन्स, वॉटर प्यूरिफायर, पावर बैंक, कैमरा और राउटर्स जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं.

अब कंपनी स्मार्ट बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने इसके लिए एक टीजर जारी किया है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह बाइकर्स के लिए किसी सौगात से कम नहीं है.

Advertisement

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर कंपनी के स्मार्ट होम सेक्शन MIJIA के हैंडल से इसका टीजर पोस्ट किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि इस बाइक को MIJIA ब्रांड के तहत ही लॉन्च किया जाएगा.

इसके एक कथित टीजर में बाइक में एक माउंटेड सिस्टम दिख रहा है जबकि दूसरे टीजर में टायर, टेल लाइट और ब्रेकिंग की झलक दिख रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 23 जून को इवेंट आयोजित करने वाली है जिसमें इसे लॉन्च किया जा सकता है. इस टीजर के मुताबिक बाइक में एक माउंटेड सिस्टम लगाया ग या है. यानी यह सिस्टम ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट होगा. यहां एक छोटा मोनिटर दिख रहा है जिसमें बैट्री, टाइम, स्पीड और दूरी की जानकारी है.

फिलहाल कंपनी ने इस बाइक के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. देखना दिलचस्प होगा कि यह बाइक बाजार में कैसे धूम मचाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement