Advertisement

बिज़नेस न्यूज़

आनंद महिंद्रा को याद आए ‘अच्छे दिन’, ट्विटर पर शेयर किया इस पुरानी कार का एड

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • 1/6

Mahindra Group के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा अक्सर अपने ट्वीट से सुर्खियों में रहते हैं. अबकी बार उन्होंने अपने ट्वीट में बीते हुए अच्छे दिनों को याद क्या किया, लोग उनके साथ-साथ जुड़ते चले गए. जानें पूरी बात...

  • 2/6

दरअसल आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर Fiat 1100 का एक पुराना विज्ञापन शेयर किया. इसमें Fiat 1100 का प्राइस 9,750 रुपये है जिस पर घेरा बनाते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि ‘कार मात्र 9800 रुपये में’.

  • 3/6

आनंद महिंद्रा ने अपने दौर की मशहूर फैमिली कार Fiat 1100 के विज्ञापन के साथ ‘Ah the good old days...' लिखा और इस तरह बीते हुए ‘अच्छे दिनों’ को याद किया जब एक कार 10,000 रुपये से कम में आ जाती थी.

Advertisement
  • 4/6

आनंद महिंद्रा ने Fiat 1100 का विज्ञापन शेयर किया है, वह 1963 का है जब इस मॉडल को लॉन्च किया गया था. बाद में इस कार का अपडेट वर्जन Fiat 1100E आया था और इसे मुंबई की प्रीमियर ऑटोमोबाइल बनाती थी. (File Photo)

  • 5/6

Fiat 1100E वर्ष 2000 के अंत तक बाजार में उपलब्ध थी. जब इसे लॉन्च किया गया था तब ये 1089 और 1221 सीसी के दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में अवेलबल थी. आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट के बाद सैमुअल प्रेमकुमार नाम के एक ट्विटर यूजर ने Mahindra & Mahindra का 1960 का एक एड शेयर किया. (Photo : Reuters)

  • 6/6

सैमुअल प्रेमकुमार ने TOI का 1960 का एक विज्ञापन शेयर किया. इसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है कि ‘Jeep की कीमतें घटीं.’ Mahindra & Mahindra तत्काल प्रभाव से Willys Model CJ 3B Jeep की कीमत 200 रुपये कम कर रही है और अब ये 12,421 रुपये में उपलब्ध है.’ 

Advertisement
Advertisement
Advertisement