Advertisement

बिज़नेस न्यूज़

क्या आपके पास भी ये 5 स्‍टॉक? कंपनी पर है '0' कर्ज... भाव 50 रुपये से भी कम

aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST
  • 1/5

Sri KPR Industries पेनी स्‍टॉक शेयर का भाव 34.76 रुपये है और इसपर शून्‍य रुपये का कर्ज है. एक साल में इस कंपनी के शेयर ने 68 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 48.90 रुपये और निचला स्‍तर 20 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी का मार्केट कैप 70 करोड़ रुपये है. 

  • 2/5

दूसरी कर्जमुक्‍त कंपनी B2B Soft.Tech है, जिसके शेयर की कीमत 38.03 रुपये है. छह महीने में इस शेयर ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया है और कल इसके शेयर 3 प्रतिशत चढ़े हैं. कंपनी के 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 45.95 रुपये और निचला स्‍तर 26 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी का मार्केट कैप  44.3 करोड़ रुपये है. 

  • 3/5

रिटेल सेक्‍टर की राजपुताना इन्‍वेस्‍ट कंपनी भी कर्ज मुक्‍त है और इस कंपनी का मार्केट कैप 12 करोड़ रुपये है. कंपनी के शेयर की कीमत 39 रुपये है और 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 60.96  रुपये और निचला स्‍तर 30.16 रुपये प्रति शेयर है. 

Advertisement
  • 4/5

Ashirwad Steels के शेयरों ने पांच साल में पैसे को 6.7 गुना किया है. कंपनी के शेयर अभी 40.27  रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 67.65 रुपये और न‍िचला स्तर 31.50 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 50.34 करोड़ रुपये है. 

  • 5/5

Silgo Retail के शेयरों ने 1 साल में 67 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 76.76 करोड़ रुपये है. इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 53.45 रुपये और 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 22.24 रुपये प्रति शेयर है.  
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Advertisement
Advertisement