Advertisement

बिज़नेस न्यूज़

Billionaires Net Worth: 2025 का पहला हफ्ता... एलोन मस्क पर बरसा पैसा, मुकेश अंबानी को भी फायदा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST
  • 1/7

साल 2025 की शुरुआत दुनिया के टॉप अरबपतियों के लिए भी शानदार साबित हो रही है. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है, कि Top-10 Billionaires List में शामिल अमीरों में से एक को छोड़कर बाकी सभी फायदे में हैं. टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक दुनिया के सबसे अमीर (World Richest) एलोन मस्क (Elon Musk) पर तो पैसों की बारिश हो रही है, तो वहीं भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की दौलत में भी 1 जवनरी 2025 के बाद से अब तक तगड़ा इजाफा हुआ है. 
 

  • 2/7

एलोन मस्क ने एक दिन में कमाए 22 अरब डॉलर
टॉप-10 अमीरों में पहले पायदान पर काबिज एलोन मस्क और अमीर होते जा रहे हैं. बीते 24 घंटों की ही बात करें, तो ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ (Elon Musk Net Worth) में जोरदार 22.3 अरब डॉलर (1.88 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा) का इजाफा हुआ है. इसके साथ ही उनकी कुल संपत्ति बढ़कर अब 437 अरब डॉलर हो गई है. 
 

  • 3/7

बेजोस से जुकरबर्ग तक की बल्ले-बल्ले
दुनिया के 10 सबसे अमीरों की लिस्ट पर नजर डालें, एलोन मस्क के बाद दूसरे सबसे अमीर इंसान और अमेजन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस की संपत्ति (Jeff Bezos Net Worth) 243 अरब डॉलर है और इसमें बीते 24 घंटे में 3.59 अरब डॉलर का उछाल आय़ा है और 1 से 5 जनवरी के बीच अब तक उन्होंने ताबड़तोड़ 4.29 अरब डॉलर (करीब 36,793 करोड़ रुपये से ज्यादा) की कमाई की है. तीसरे पायदान पर फेसबुक (Facebook) के मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं. Mark Zukerberg Networth 214 अरब डॉलर है. नए साल की शुरुआत से अब तक उन्होंने 6.56 अरब डॉलर (करीब 56,262 करोड़ रुपये से ज्यादा) कमाए हैं. 
 

Advertisement
  • 4/7

टॉप-10 में सिर्फ इस अरबपति को घाटा 
अन्य अरबपतियों में दुनिया के चौथे सबसे अमीर लैरी एलिसन की नेटवर्थ 1.61 अरब डॉलर की ताजा बढ़ोतरी के बाद बढ़कर 192 अरब डॉलर हो गई है, तो वहीं लैरी पेज की संपत्ति में 1.87 अरब डॉलर का उछाल आया है और ये 170 अरब डॉलर हो गई है. बीते साल 2023 में दुनिया के सबसे अमीर इंसान रहे फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट की नेटवर्थ (Bernard Arnault Net Worth) 169 अरब डॉलर है और फिलहाल टॉप-10 अरबपतियों में ये अकेले ऐसे अमीर हैं, जिनकी संपत्ति घटी है. इस साल की शुरुआत के अब तक अर्नाल्ट को 6.98 अरब डॉलर (59,865Cr से ज्यादा) का नुकसान हुआ है. 
 

  • 5/7

बिल गेट्स को हुआ इतना मुनाफा
सर्ग्रेई ब्रिन 160 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सातवें सबसे अमीर इंसान हैं. उन्होंने बीते 24 घंटे में ही 1.74 अरब डॉलर की कमाई की है, तो वहीं माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स की नेटवर्थ (Bill Gates Net Worth) उछलकर 158 अरब डॉलर हो गई है. नौंवे पायदान पर स्टीव बाल्मर हैं, जिनकी नेटवर्थ 147 अरब डॉलर है. वहीं दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) 142 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 10वें सबसे अमीर इंसान हैं. 
 

  • 6/7

मुकेश अंबानी की दौलत इतनी बढ़ी
अब बात करते हैं दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में शामिल भारतीय अरबपतियों के बारे में, तो रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी के लिए साल 2025 की शुरुआत शानदार रही है और उन्होंने इस साल अब तक 2.47 अरब डॉलर (करीब 21,184 करोड़ रुपये से ज्यादा) कमाए हैं. उनकी कुल संपत्ति (Mukesh Ambani Net Worth) बीते 24 घंटे में ही 685 मिलियन डॉलर (5,875 करोड़ रुपये से ज्यादा) बढ़कर 93.1 अरब डॉलर हो गई है. इस आंकड़े के साथ वे दुनिया के 17वें सबसे अमीर इंसान हैं. 
 

Advertisement
  • 7/7

गौतम अडानी को फिर नुकसान 
अमीरों की इस लिस्ट (Richest List) में दूसरे भारतीय अरबपति गौतम अडानी की अगर बात करें, तो उन्हें घाटा हुआ है. एक दिन में ही उनकी नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) में 840 मिलियन डॉलर (करीब 7204 करोड़ रुपये से ज्यादा) की गिरावट आई है और इस कमी के बाद अब कुल संपत्ति 78 अरब डॉलर है और वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 19वें पायदान पर हैं. इस साल की शुरुआत से अब तक उन्हें 678 मिलियन डॉलर (5,814 करोड़ रुपये से ज्यादा) का घाटा हुआ है. 
 

Advertisement
Advertisement