Advertisement

बिज़नेस न्यूज़

इस दवा कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट, Expert ने कहा- 420 रुपये तक जाएगा स्टॉक!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST
  • 1/6

ग्लेनमार्क फॉर्मा के शेयरों (Glenmark Pharma Share) में शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस फॉर्मा कंपनी के शेयर आज 5 फीसदी तक गिरे हैं. BSE पर ये स्टॉक 4.8 फीसदी गिरकर 408.80 रुपये के निचले स्तर पर आ गया. इस कंपनी का शेयर 4.76 फीसदी की गिरावट के साथ 408.85 रुपये पर क्लोज हुआ. बीते दिन ये स्टॉक 429 रुपये पर क्लोज हुआ था.

  • 2/6

मोतीलाल ओसवाल ने ग्लेनमार्क फार्मा के लिए 420 रुपये का लक्ष्य रखा है. मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि वित्त वर्ष 18-22 के दौरान ग्लेनमार्क फार्मा के 5 फीसदी अर्निंग CAGR को देखते हुए हम स्टॉक को लेकर न्यूट्रल बने हुए हैं.

  • 3/6

दवा निर्माता कंपनी ने हाल ही में सितंबर की तिमाही में 279 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट (Net Profit) दर्ज किया है. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 275 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इस वित्त वर्ष की सितंबर की तिमाही में प्रॉफिट बढ़ा है. सितंबर की तिमाही में कंपनी का राजस्व भी बढ़ा है. कंपनी का कंसोलिडेट रेवेन्यू 3,375 करोड़ रुपये हो गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,147 करोड़ रुपये था.

Advertisement
  • 4/6

16 नवंबर के नोट में शेयर और सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि ग्लेनमार्क का रेवेन्यू क्रमशः 4.8 प्रतिशत, एबिटा 6.6 प्रतिशत और एडजस्टेड PAT 3.4 प्रतिशत सालाना की दर से FY22-FY24E में बढ़ेगा.

  • 5/6

शेयर और सिक्योरिटीज के अनुसार, 22 अगस्त को हमारे पिछले अपडेट के बाद से ग्लेनमार्क के शेयर की कीमतों में 11.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. एलारा सिक्योरिटीज ने कहा कि भारतीय कारोबार कोविड के बाद से वापस पटरी पर लौट रहा है.

  • 6/6

भारतीय शेयर मार्केट आज भी गिरावट के साथ ही ओपन हुआ. बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज FMCG, फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्‍स भी कमजोर हुए हैं. भारतीय शेयर बाजार के लिए आज मिले-जुले संकेत नजर आए. शेयर मार्केट आज गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 0.14 फीसदी या 87.12 अंक गिरकर 61,663 पर क्लोज हुआ. निफ्टी 0.20 फीसदी या 36.25 अंक टूटकर 18,307 पर क्लोज हुआ. (नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Advertisement
Advertisement
Advertisement