लग्जरी ट्रेनों का नाम आते ही हमारे ध्यान में सबसे पहले दुरंतो, शताब्दी और राजधानी ट्रेनों के नाम सामने आते हैं. लेकिन आपको किसी ऐसे भारतीय ट्रेन के बारे में पता है जिसकी सुविधाएं फाइव स्टार होटल जैसी हैं और किराया लाखों में है. हम बात कर रहे हैं शाही ठाठ बाट के लिए मशहूर भारत की गोल्डेन चैरिएट ट्रेन के बारे में. यह ट्रेन इतनी भव्य है कि देखते ही नजरें ठहर जाती हैं.
गोल्डेन चैरिएट ट्रेन की शुरुआत कर्नाटक स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (KSTDS) ने की है. 21 डिब्बों वाली इस ट्रेन में 19 कोच और दो रेस्टोरेंट कोच मौजूद हैं. इसकी शुरुआत साल 2008 में हुई थी.
इस लग्जरी ट्रेन का नाम गोल्डेन चैरिएट रखा गया है, जिसका मतलब है स्वर्ण रथ. इस ट्रेन में 11 सलून हैं जिसमें 44 एयर कंडीशंड केबिन हैं. इसमें 26 ट्वीन बेड केबिन, 17 डबल बेड केबिन और एक फिजिकली चैलेंज्ड कैबिन है.
पटरी पर चलते फिरते महल जैसी इस ट्रेन में यात्रियों के लिए एक जिम, दो रेस्त्रां, एक बार लाउंज, कॉन्फ्रेंस रूम और दो परंपरिक मसाज रूम की सुविधा भी है. 2013 में यह ट्रेन 'एशिया का अग्रणी लक्जरी ट्रेन' का पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है.
यह ट्रेन 7 रात और 8 दिन का टूर पैकेज देती है. इस यात्रा में यात्रियों को बेंगलुरु, मैसूर, हम्पी, वेल्लूर, काबिनी, बदामी, गोवा के भव्य नजारों का दीदार करने का मौका मिलता है.
प्रत्येक केबिन में छोटी अलमारी, वैनिटी डेस्क, एलसीडी टीवी, इलेक्ट्रिक सॉकेट की सुविधा है. इसके अलावा यात्रियों को प्राइवेट वॉशरूम में 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं दी जाती हैं.
इस ट्रेन में दो डाइनिंग कार यानी रेस्त्रां हैं. इनका नाम नल और रुचि रखा गया है, इसमें यात्री लजीज शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजनों लुत्फ उठा सकते हैं. ये दोनों डाइनिंग कार अंदर से काफी भव्य हैं. इसके अंदरूनी हिस्से हम्पी और हलेबिड मंदिरों के सुंदर नक्काशी से प्रेरित हैं.
इस ट्रेन में पारंपरिक और आयुर्वेदिक मसाज रूम भी हैं, जिसमें यात्रि दिन की थकान और तनाव से निजात पा सकते हैं. पहले इस ट्रेन का नाम स्टोन चैरिएट ऑफ हम्पी था. बाद में इसे गोल्डेन चैरिएट कर दिया गया.
ट्रेन के अंदर सैलून के अंदरूनी हिस्सों की नक्काशी में 12 वीं शताब्दी के होसल्या मंदिर की वास्तुकला की झलक दिखती है. गोल्डन चैरिएट ट्रेन के सारे केबिन एयर कंडीशन औैर वाई-फाई की सुविधा से युक्त हैं.
इस ट्रेन में मदीरा नाम का एक आलीशान और शाही बार लाउंज भी है, जिसमें यात्री बेहतरीन कॉकटेल का आनंद ले सकते हैं. इस ट्रेन में सफर के लिए वर्तमान में एक व्यक्ति का किराया 3,20,000 रुपये है. समय के अनुसार इसमें बदलाव होता रहता है.