Advertisement

बिज़नेस न्यूज़

जिस LIC में आप करते हैं निवेश, वो LIC कहां लगाती है पैसे? जान लीजिए

aajtak.in
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST
  • 1/6

बड़े शहरों से लेकर छोटे गांवों में लोग सुरक्षित निवेश के लिए LIC को चुनते हैं. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) देश की सबसे बड़ी संस्थागत निवेशक है. लेकिन क्या आपको पता है आप जो पैसे LIC में जमा करते हैं, उसे कंपनी कहां लगाती है? 

  • 2/6

दरअसल, LIC बड़े पैमाने पर पैसे शेयर बाजार में निवेश करती है. कोरोना संकट के दौरान भी LIC ने शेयर बाजार से मोटा पैसा बनाया है. शेयर बाजार में LIC सालाना 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करती है. इसमें से 60 हजार करोड़ के करीब वह शेयर बाजार में और बाकी डेट, सरकारी प्रतिभूतियों (जी-सेक) में करती है.

  • 3/6

शेयर होल्डिंग के आंकड़ों के मुताबिक देश की तमाम बड़ी कंपनियों में LIC ने पैसे लगाए हैं. कोरोना संकट के बीच भी कंपनी ने अपने निवेश को जारी रखा है. इस दौरान कंपनी ने फार्मा और आईटी सेक्टर में निवेश को बढ़ाया है. 

Advertisement
  • 4/6

आंकड़े बताते हैं कि LIC ने फार्मा शेयरों में ल्युपिन, अल्केम लैब और फाइजर में दूसरी तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. इसने आईटी सेक्टर में इंफोसिस में भी अपनी हिस्सेदारी 1.96 से बढ़ाकर 2.11 फीसदी कर ली है.

  • 5/6

ऑटो सेक्टर की बात करें तो LIC ने अमार राजा बैटरीज, अशोक लेलैंड, बाश, एक्साइड इंडस्ट्रीज, हीरो मोटो कॉर्प और टीवीएस मोटर कंपनी में निवेश किया है. अगर बैंकिंग की सेक्टर की बात करें तो LIC ने SBI, HDFC बैंक, HDFC लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडसइंड बैंक, यस बैंक और बंधन बैंक में पैसा लगाया है. 

  • 6/6

इसके अलावा LIC ने इंडियन ऑयल, पावर ग्रिड, ऑयल इंडिया, ONGC, मॉयल, महानगर गैस और इंद्रप्रस्थ गैस में निवेश किया है. मेटल में इसने वेदांता, JSW स्टील और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) में पैसे लगाया है. इनके अलावा जिन शेयरों में LIC ने खरीदी की है उसमें बाटा इंडिया, बर्जर पेंट्स, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे स्टॉक हैं. इसके अलावा LIC कई और जगह निवेश करती है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement