Advertisement

बिज़नेस न्यूज़

पेट्रोल-डीजल के दाम फिर रिकॉर्ड उछाल की तरफ, एक पखवाड़े में ढाई रुपये महंगा पेट्रोल

aajtak.in
  • 07 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST
  • 1/7

पेट्रोल-डीजल के दाम फिर आसमान की तरफ जा रहे हैं. दिल्ली में पेट्रोल अपनी सर्वकालिक ऊंचाई 84 रुपये प्रति लीटर के स्तर को अगले एक-दो दिन में ही तोड़ सकता है. तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल के दाम में 20 पैसे तो डीजल के दाम में 26 पैसे की बढ़ोतरी की. 

  • 2/7

राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 83.71 रुपये पर तो डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर चला गया. पिछले करीब एक पखवाड़े में ही पेट्रोल के दाम में 2.5 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़त हो चुकी है. 
 

  • 3/7

शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल पहली बार 2 साल की ऊंचाई को छूते हुए 83 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया था. इसके पहले राजधानी दिल्ली में 4 अक्टूबर, 2018 को पेट्रोल अब तक के उच्च स्तर 84 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया था. 

Advertisement
  • 4/7

मुंबई में तब पेट्रोल 91.3 रुपये लीटर था और अब वहां कीमत 90.34 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गयी है. बीते 20 नवंबर से अब तक पेट्रोल प्रति लीटर करीब 2.5 रुपये महंगा हो चुका है. 

  • 5/7

अगस्त के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत से ही पेट्रोल की कीमतों में बढ़त ​का सिलसिला शुरू हुआ और एक सितंबर तक जारी रहा. लेकिन 10 सितंबर के बाद इसमें रह-रह कर कमी का रुख था और पिछले महीने इसमें 1.19 रुपये की कमी हो चुकी थी. इसके बाद करीब 48 दिन तक शांति रही.
 

  • 6/7

कच्चे तेल में तेजी: अक्टूबर में कच्चे तेल की कीमत 30 डॉलर प्रति बैरल के आसपास थी. अभी क्रूड ऑयल 49 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहा है. पिछले एक महीने में कच्चे तेल की कीमत में करीब 10 डॉलर प्रति बैरल की बढ़त हुई है. 

Advertisement
  • 7/7

कोरोना टीके के बारे में आ रही पॉजिटिव खबरों से कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने लगी हैं. नवंबर में ब्रेंट क्रूड ऑयल में करीब 34 फीसदी का इजाफा हुआ है. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लागत के दोगुना से ज्यादा हो जाता है. 

Advertisement
Advertisement