Advertisement

बिज़नेस न्यूज़

RBI ने कहा- इकोनॉमी में दिख रहा है वैक्सीन का 'V,' जानें- इसके असली मायने

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST
  • 1/7

भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) सकारात्मक विकास दर हासिल करने के करीब है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यह अनुमान लगाया है. केंद्रीय बैंक का कहना है कि वी-आकार (V-Shape) के सुधार में 'V' का आशय वैक्सीन (Vaccine) से है. भारत सरकार ने लोगों का कोरोना महामारी से बचाव करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू किया है. (Photo: File)
 

  • 2/7

आरबीआई के जनवरी के बुलेटिन में 'अर्थव्यवस्था की स्थिति' पर आर्टिकल में कहा गया है, '2021 कैसा होगा? सुधार का आकार ‘V-आकार’ का होगा. V से तात्पर्य वैक्सीन से है.' इस लेख को रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा समेत कुछ और सदस्यों ने लिखा है. V-Shape से रिकवरी का मतलब होता है कि अर्थव्यवस्था एकदम से किसी आपदा के कारण नीचे जाती है. उसके बाद उतनी ही तेजी से वापस उभरती है. (Photo: File)

  • 3/7

RBI की रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में भारत के साथ लाभ की स्थिति सबसे बड़ी टीका विनिर्माण क्षमता है. इसके अलावा भारत के पास पोलियो और चेचक के खिलाफ टीकाकरण का अनुभव भी है. (Photo: File)

Advertisement
  • 4/7

केंद्रीय बैंक ने कहा कि अगर यह सफल रहता है, तो इससे जोखिम का संतुलन ऊपर की ओर झुक जाएगा. हालांकि, रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि लेख में विचार लेखकों के हैं और आवश्यक रूप से इन्हें केंद्रीय बैंक की राय नहीं माना जाए. (Photo: File)
 

  • 5/7

लेख में कहा गया है कि भारत की स्थिति को उबारने में ई-कॉमर्स और डिजिटल प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. हालांकि, महामारी से पूर्व का उत्पादन स्तर और रोजगार हासिल करने में अभी काफी समय लगेगा. आर्टिकल के मुताबिक इकोनॉमी की स्थिति में बदलाव आया है, और जीडीपी की विकास दर सकारात्मक होने के करीब है. साथ ही मुद्रास्फीति भी घटकर लक्ष्य के पास आ रही है. (Photo: File)

  • 6/7

सरकार के अनुमान के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.7 फीसदी की गिरावट आने का अनुमान है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून में अर्थव्यवस्था में 23.9 प्रतिशत की जबर्दस्त गिरावट आई थी. जबकि वहीं दूसरी जुलाई-सितंबर की तिमाही में अर्थव्यवस्था 7.5 फीसदी नीचे आई थी. (Photo: File)

Advertisement
  • 7/7

लेख में कहा गया है कि सीजन खत्म होने से पहले रबी का बुवाई क्षेत्र सामान्य से अधिक हो गया है. ऐसे में 2021 में कृषि उत्पादन बंपर रहने की उम्मीद है. इसमें कहा गया है कि भारत वैक्सीन विनिर्माण की वैश्विक राजधानी है. ऐसे में वैश्विक स्तर पर टीकाकरण शुरू होने से भारत का फॉर्मास्युटिकल्स निर्यात तेजी से बढ़ेगा. उत्पादन से संबंधित (पीएलआई) योजना के तहत कृषि निर्यात जुझारू क्षमता दिखा रहा है. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement