Advertisement

बिज़नेस न्यूज़

Russia-Ukraine War के बीच चीन ने बढ़ाया रक्षा बजट, क्या बिगड़ेगा माहौल?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • 1/9

रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच जंग जारी है, और इस बीच चीन (China) की भूमिका को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि रूस (Russia) को चीन का मजबूत सपोर्ट है. विशेषज्ञों की मानें को चीन चाहता है कि रूस और अमेरिका (America) के बीच तल्खी बनी रहे, ताकि वो और मजबूत होकर उभरे. 

  • 2/9

दरअसल, व्यापार (Trade) के मोर्चे पर अमेरिका और चीन के बीच पिछले दो वर्षों में तल्खी बढ़ी है. अब रूस और यूक्रेन में जंग से दुनिया की नजर अमेरिका और चीन पर टिकी है. इस बीच चीन पिछले कुछ वर्षों से लगातार रक्षा बजट बढ़ा रहा है. शनिवार को एक बार फिर चीन अपने रक्षा बजट में 7.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है. (Photo: File)

  • 3/9

वहीं अमेरिका सहित तमाम देशों के विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि अब अगला नंबर ताइवान का हो सकता है. चीन कभी भी इस देश पर हमला कर यहां कब्जा कर सकता है. चीन के बढ़ते रक्षा बजट को दुनिया के लिए खतरा बताया जा रहा है. (Photo: File)
 

Advertisement
  • 4/9

चीन ने शनिवार को अपने रक्षा बजट (China Defence Budget) में 7.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर 230 अरब डॉलर करने का प्रस्ताव किया है, जो पिछले साल के 209 अरब डॉलर के मुकाबले 21 अरब डॉलर अधिक है. चीन की सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 1.45 खरब (ट्रिलियन) युआन के रक्षा बजट का प्रस्ताव किया है, जो पिछले साल के मुकाबले 7.1 फीसदी अधिक है.
 

  • 5/9

पिछले साल चीन का रक्षा बजट 200 अरब डॉलर के पार गया था. चीन ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपने रक्षा बजट में 6.8 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिससे उसका कुल रक्षा बजट 209 अरब डॉलर हो गया था. जो अब बढ़कर 230 अरब डॉलर हो गया है. चीन ने रक्षा खर्च 7.1% से बढ़ाकर 229 बिलियन डॉलर कर दिया है. 

  • 6/9

चीन द्वारा रक्षा बजट में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भारत के साथ पूर्वी लद्दाख में गतिरोध और अमेरिका के साथ बढ़ते राजनीतिक और सैन्य तनाव के बीच आया है. अमेरिका के बाद चीन रक्षा बजट पर खर्च करने के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. यह लगातार सातवां वर्ष है, जब चीन के रक्षा बजट में सिंगल डिजिट की बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement
  • 7/9

भारत का रक्षा बजट
साल 2022-23 के लिए भारत का कुल रक्षा बजट (India Defence Budget) करीब 5.25 लाख करोड़ है. पिछले साल यानी 2021-22 का कुल रक्षा बजट 4.78 लाख करोड़ था. हालांकि भारत ने इस साल रक्षा बजट में पिछले साल के मुकाबले करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है. लेकिन अभी भी चीन का रक्षा बजट भारत के मुकाबले तीन गुना है.  

  • 8/9

अमेरिका का रक्षा बजट सबसे बड़ा
हालांकि अभी चीन का रक्षा बजट अमेरिका के रक्षा बजट का एक चौथाई के करीब है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच साल 2022 के लिए 768.2 अरब के रक्षा बजट (America Defence Budget) को मंजूरी दी थी. इससे पहले अमेरिका का रक्षा बजट साल 2021 के लिए 740.5 अरब डॉलर रखा गया था. 

  • 9/9

अमेरिका के बाद रक्षा क्षेत्र पर चीन सबसे जयादा खर्च करने वाला देश है. वर्ष 2027 चीन की सेना का शताब्दी वर्ष भी है. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत जीडीपी के हिसाब से रक्षा बजट के मामले में टॉप- 15 देशों में भी नहीं है. सबसे ज्यादा ओमान अपनी कुल जीडीपी का 8.8% हिस्सा रक्षा पर खर्च करता है. सऊदी अरब इस मामले में दूसरे नंबर पर है. वो अपनी कुल जीडीपी का 8 फीसदी हिस्सा रक्षा पर खर्च करता है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement