Advertisement

बिज़नेस न्यूज़

फाल्गुनी नायर ने किया बड़ा उलटफेर, जानें कौन हैं देश की पांच सबसे अमीर महिलाएं?

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST
  • 1/6

Top 5 billionaire Indian women: Nykaa के आईपीओ की जबरदस्त सफलता से इसकी फाउंडर फाल्गुनी नायर मालामाल हो गई हैं और उन्होंने देश की सबसे अमीर महिलाओं के क्रम में बड़ा उलटफेर किया है. फाल्गुनी को देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला माना जा रहा है. वहीं ओवरऑल महिलाओं में वह दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं. पहले वह इस पायदान में काफी नीचे थीं. आइए जानते हैं कि इस बदलाव के बाद अब देश में टॉप 5 अमीर महिलाएं कौन-सी हैं? (फाइल फोटो) 

  • 2/6

5. स्मिता के. गोदरेज: गोदरेज परिवार की स्मिता कृष्णा गोदरेज (Smita Crishna Godrej) भारत की पांचवीं सबसे अमीर महिला हैं. फोर्ब्स के अनुसार उनके पास करीब 2.8 अरब डॉलर (करीब 20,815 करोड़ रुपये) का नेटवर्थ है. 71 साल की स्मिता की गोदरेज परिवार के एसेट में करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पति विजय कृष्णा जाने-माने थ‍िएटर एक्टर हैं. उनके भाई जमशीद, समूह की कंपनी गोदरेज ऐंड बॉयस (Godrej & Boyce) के प्रमुख है. (फाइल फोटो) 

  • 3/6

4. किरण मजुमदार शॉ: बायोकॉन की संस्थापक 53 वर्षीय किरण मजुमदार शॉ (Kiran Mazumdar Shaw) भारत की चौथी सबसे अमीर महिला हैं. फोर्ब्स रियल टाइम इंडेक्स के मुताबिक उनका नेटवर्थ करीब 3.6 अरब डॉलर (करीब 26,762 करोड़ रुपये) का है. फाल्गुनी नायर से पहले किरण मजुदार शॉ को ही भारत की सबसे धनी सेल्फ मेड महिला माना जाता था. उन्होंने साल 1978 में बायोकॉन की स्थापना की थी जिसे कारोबार के लिहाज से सबसे बड़ा लिस्टेड बायोफार्मा कंपनी माना जाता है. कंपनी 3 अरब से ज्यादा इंसुलिन डोज बेच चुकी है और इसके पास मलेश‍िया में एश‍िया की सबसे बड़ी इंसुलिन फैक्टरी है. (फाइल फोटो: विवान मेहरा) 

Advertisement
  • 4/6

3. लीना तिवारी: फोर्ब्स के मुताबिक USV प्राइवेट लिमिटेड की लीना तिवारी का नेटवर्थ 4.3 अरब डॉलर (करीब 31,966 करोड़ रुपये) है. ये भारत की तीसरी सबसे अमीर महिला हैं. लीना तिवारी (Leena Tewari) फार्मा कंपनी USV की प्रमुख है जिसे उनके पिता विट्ठल गांधी ने 1961 में स्थापित किया था. USV डायबिटिक और कार्डिओवैस्कुलर दवाएं बनाती है. करीब 51.1 करोड़ डॉलर (करीब 3,798 करोड़ रुपये) के सालाना कारोबार वाली कंपनी को चलाने में उनके पति प्रशांत भी सहयोगी हैं, जो कि आईआईटी ग्रेजुएट हैं. (फाइल फोटो) 

  • 5/6

2. फाल्गुनी नायर:  भले ही फाल्गुनी (Falguni Nayar) संपत्ति के लिहाज से भारत की दूसरी सबसे धनी महिला हैं. लेकिन उन्हें सेल्फमेड यानी अपने दम पर सबसे अमीर महिला माना जा रहा है. इसकी वजह यह है कि पहले पायदान पर काबित सावित्री जिंदल को जिंदल समूह की संपत्ति विरासत में मिली है. ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ई-कॉमर्स कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd (Nykaa) के आईपीओ के तहत इसके शेयरों की शानदार लिस्ट‍िंग हुई है. इसकी वजह से कंपनी की प्रमोटर फाल्गुनी नायर की दौलत में भी जबरदस्त उछाल आया है. फोर्ब्स रियल टाइम इंडेक्स के मुताबिक फाल्गुनी की संपत्त‍ि 6.7 अरब डॉलर (करीब 49,808 करोड़ रुपये) है. (फाइल फोटो) 

  • 6/6

1. सावित्री जिंदल: ओपी जिंदल समूह की सावित्री जिंदल का फोर्ब्स के मुताबिक नेटवर्थ 17.9 अरब डॉलर (करीब 1.33 लाख करोड़ रुपये) है. वह देश की सबसे अमीर महिला हैं. जिंदल समूह पावर, स्टील और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे कारोबार में है. इस समूह के संस्थापक दिवंगत ओम प्रकाश जिंदल सावित्री के पति थे. उनकी साल 2005 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई. इसके बाद से समूह का कारोबार सावित्री के चार बेटों में विभाजित है. भारत के समूचे अमीरों में 74 वर्षीय सावित्री 6वें स्थान पर हैं. वह हरियाणा सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं. (फाइल फोटो: JSW) 

Advertisement
Advertisement
Advertisement