Advertisement

लक्ष्मी विलास बैंक के ग्राहकों ने निकाले 10 करोड़ रुपये, नहीं होगी किसी कर्मचारी की छंटनी 

भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को दक्षिण भारत केंद्रित लक्ष्मी विलास बैंक को एक महीने के मोरेटोरियम पर डाल दिया था. यह कहा गया कि अगले एक महीने तक बैंक से कोई भी ग्राहक 25 हजार रुपये से ज्यादा नहीं निकाल पाएगा. इस खबर के आते ही ग्राहकों में चिंता बढ़ गयी और इसके ब्रांचेज के सामने भीड़ लग गयी.

मुश्किल में लक्ष्मी विलास बैंक मुश्किल में लक्ष्मी विलास बैंक
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST
  • लक्ष्मी विलास बैंक का DBS में होगा विलय
  • किसी कर्मचारी की छंटनी नहीं होगी
  • बैंक में करीब 4 हजार कर्मचारी हैं

लक्ष्मी विलास बैंक से निकासी की सीमा तय होने के बाद बुधवार को इसकी शाखाओं पर ग्राहकों की भीड़ लग गयी. महज 24 घंटे में बैंक से 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम निकाली गई है. उधर RBI द्वारा नियुक्त बैंक के प्रशासक ने कहा है कि डीबीएस बैंक में विलय होने पर इसके किसी कर्मचारी की छंटनी  नहीं की जाएगी और सभी 4 हजार कर्मचारियों को समायोजित किया जाएगा. 

Advertisement

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को दक्षिण भारत केंद्रित लक्ष्मी विलास बैंक को एक महीने के मोरेटोरियम पर डाल दिया था. यह कहा गया कि अगले एक महीने तक बैंक से कोई भी ग्राहक 25 हजार रुपये से ज्यादा नहीं निकाल पाएगा. इस खबर के आते ही ग्राहकों में चिंता बढ़ गयी और इसके ब्रांचेज के सामने भीड़ लग गयी. निकासी आरबीआई के आदेश के तुरंत बाद से शुरू हो गई थी. 

अफवाहों से बढ़ी मुश्किल 

बैंक के एडमिनिस्ट्रेटर टी.एन मनोहरन ने बुधवार को कहा कि बैंक की शाखाओं में भारी दबाव है और लोग पैसे निकाल रहे हैं. अफवाह के कारण ग्राहक पैसे की निकासी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बैंक की शाखाओं से पैसों की निकासी में और तेजी आ सकती है तथा दबाव बढ़ सकता है. इसे देखते हुए बैंक वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, दिव्यांग आदि ग्राहकों के लिए स्पेशल काउंटर बनाने की सोच रहा है. 

Advertisement

 इसे देखें: आजतक LIVE TV 

5 लाख तक इस तरह से निकाल सकते हैं 

आपात स्थिति में बैंक से 5 लाख रुपए निकाले जा सकते हैं. इलाज, शादी, शिक्षा और अन्य के लिए यह रकम निकाली जा सकती है, लेकिन इसके लिए ग्राहकों को सबूत भी देना होगा.  मनोहरन ने कहा कि आरबीआई का मोरेटोरियम 30 दिनों का है और हमें विश्वास है कि हम तब तक समाधान तक पहुंच जाएंगे. 

कर्मचारियों को राहत 

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने लक्ष्मी विलास बैंक के DBS बैंक में विलय के आदेश दिये हैं. लेकिन बैंक के रिजर्व बैंक द्वारा नियुक्त प्रशासक टीएन मनोहरन ने कहा कि सभी कर्मचारियों को डीबीएस में समायोजित कर लिया जाएगा और किसी को निकाला नहीं जाएगा. लक्ष्मी विलास बैंक में करीब 4 हजार कर्मचारी हैं. 

तीन साल से हालत खराब 

लक्ष्मी विलास बैंक की वित्तीय हालत पिछले तीन साल से खराब थी. जून 2020 में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (capital adequacy ratio) 0.17 फीसदी तक पहुंच गया था, जबकि इसे कम से कम 9 फीसदी होना चाहिए था. वित्त वर्ष 2020 तक बैंक का लोन बकाया 13,827 करोड़ रुपये और जमा 21,443 करोड़ रुपये था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement