
रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल कारोबार को एक और बड़ा निवेशक मिला है. अबु धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) रिलायंस रिटेल में 5,512.50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके लिए उसे रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिडेट (RRVL) में 1.20 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी.
37 हजार करोड़ से ज्यादा जुटाया
इस निवेश के साथ रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिडेट (RRVL) आरआरवीएल अब तक कुल 37,710 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. इस डील के लिए आरआरवीएल की प्री-मनी इक्विटी वैल्यू 4.285 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है. इससे पहले सिल्वर लेक, केकेआर, जनरल अटलांटिक, मुबाडला, जीआईसी और टीपीजी कंपनी में निवेश की घोषणा कर चुकी हैं.
इस निवेश के बारे में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा, 'एआईडीए के मौजूदा निवेश और लगातार सहयोग से हम खुश हैं और हमें उम्मीद है कि उसके चार दशकों से भी ज्यादा के मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड से हमें फायदा होगा.'
रिलायंस रिटेल पूरे देश में 12,000 स्टोर्स का संचालन करती है. जियो प्लेटफॉर्म्स के लिए फंड जुटाने के बाद मुकेश अंबानी का जोर रिटेल कारोबार पर है. वह चार हफ्ते से भी कम समय में विदेशी निवेशकों से 37,710 करोड़ रुपये निवेश जुटा चुके हैं.
बढ़ता जा रहा कारोबार
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) फ्यूचर ग्रुप की रिटेल एंड होलसेल बिजनेस और लॉजिस्टिक्स एंड वेयरहाउसिंग बिजनेस का अधिग्रहण करने जा रही है. इससे रिलायंस फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार, ईजीडे और FBB के 1,800 से अधिक स्टोर्स तक पहुंच बनाएगी, जो देश के 420 शहरों में फैले हुए हैं. यह डील 24713 करोड़ में फाइनल हुई है.
निवेश के लिए कतार
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में दिग्गज टेक इन्वेस्टर कंपनी सिल्वर लेक ने भी रिलायंस रिटेल में 7500 करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया था. हाल में उसने रिलायंस रिटेल में अतिरिक्त 1,875 करोड़ रुपये का निवेश का ऐलान किया. इस तरह सिल्वर लेक रिलायंस रिटेल में कुल 9,375 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इसके बदले उसे 2.13 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी.
अमेरिकी कंपनी KKR ने भी रिलायंस रिटेल में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 5550 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया. इसी बुधवार को इक्विटी फर्म GENERAL ATLANTIC ने कंपनी में 0.84 फीसदी हिस्सेदारी 3,675 करोड़ रुपये में खरीदने का ऐलान किया था. अबू धाबी की मुबाडला इंवेस्टमेंट कंपनी 1.40 फीसदी इक्विटी के लिए आरआरवीएल में 6247.5 करोड़ रुपये निवेश करेगी.
इसी तरह, सिंगापुर के सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी ने 5512.5 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है और इसके बदले उसे आरआरवीएल में 1.22 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी. ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म टीपीजी 1838.7 करोड़ रुपये निवेश करेगी और इसके बदले में कंपनी को आरआरवीएल में 0.41 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी.