Advertisement

मुकेश अंबानी ने बताई कहानी-हजार रुपये लेकर मुंबई आए धीरूभाई Jio की मूल प्रेरणा हैं  

मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस जियो शुरू करने के पीछे की मुख्य प्रेरणा उनके पिता धीरूभाई अंबानी हैं जो सिर्फ एक हजार रुपये लेकर कुछ सपनों के साथ मुंबई आए थे. वह यह मानते थे कि जो लोग भविष्य के कारोबार और सही प्रतिभा में निवेश करते हैं, वे अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. 

 धीरूभाई और मुकेश अंबानी (फाइल फोटो) धीरूभाई और मुकेश अंबानी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • धीरूभाई महज एक हजार लेकर मुंबई पहुंचे थे
  • उन्होंने रिलायंस रूपी साम्राज्य को खड़ा किया
  • उनकी प्रेरणा से ही शुरू हुआ रिलायंस Jio

मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस जियो शुरू करने के पीछे की मुख्य प्रेरणा उनके पिता धीरूभाई अंबानी हैं जो सिर्फ एक हजार रुपये लेकर कुछ सपनों के साथ मुंबई आए थे. उन्होंने बताया कि किस तरह से जियो शुरुआती सफलता के बाद आज भारत का सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया है. 

गौरतलब है कि एक स्कूल टीचर के बेटे धीरूभाई अंबानी करीब 60 साल पहले महज एक हजार रुपये लेकर मुंबई पहुंचे थे. उन्होंने एक कारोबारी साम्राज्य खड़ा कर दिया. पूर्व नौकरशाह और बीजेपी नेता एन.के. सिंह की पुस्तक 'पोर्ट्रेट ऑफ पावर: हाफ अ सेंचुरी ऑफ बीइंग ऐट रिंगसाइड' के विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने रिलायंस की सफलता की कहानी बताई.

Advertisement

भविष्य के कारोबार में निवेश 

उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से जियो शुरुआती सफलता के बाद आज भारत का सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया है. मुकेश ने बताया कि उनके पिता धीरूभाई अंबानी एक स्कूल टीचर के बेटे थे. वह सिर्फ एक हजार रुपये लेकर कुछ सपनों के साथ मुंबई आये थे और यह मानते थे कि जो लोग भविष्य के कारोबार और सही प्रतिभा में निवेश करते हैं, वे अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV 

जियो लाने की प्रेरणा 

उन्होंने बताया कि उनके पिता हमेशा नई टेक्नोलॉजी अपनाने पर जोर देते थे और इसी वजह से रिलायंस समूह पेट्रोकेमिकल, टेक्सटाइल से आगे बढ़ते हुए टेलीकॉम कारोबार में उतरा और रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Jio) का जन्म हुआ. 

उन्होंने कहा कि उनके पिता हमेशा इस बात पर जोर देते थे कि भविष्य की नई टेक्नोलॉजी को अपनाना चाहिए. मुकेश अंबानी ने कहा, 'वह हमेशा कहते थे कि मुझे सिर्फ टेक्सटाइल कंपनी तक सीमित नहीं रहना चाहिए. यदि तुम टेक्सटाइल कंपनी से आगे बढ़ना चाहते हो तो भविष्य के कारोबार को अपनाना चाहिए और अगली पीढ़ी की प्रतिभाओं में निवेश करना चाहिए.' 

Advertisement

उन्होंने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का टेलीकॉम सेक्टर को लेकर रोडमैप शुरू से स्पष्ट था. उन्होंने कहा, 'हमारा रोडमैप यह था कि कॉलिंग को किसी पोस्टकार्ड से भी सस्ता बनाया जाए. आज यह पूरी तरह से फ्री है. और अब हम भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं, तो यह न सिर्फ लोगों में संवाद कराएगा बल्कि तमाम अनगिनत चीजें भी.'  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement