Advertisement

रिलायंस-फ्यूचर डील को सेबी की मंजूरी से दोनों के शेयरों में उछाल

सेबी ने इस डील को मंजूरी दी, इसके बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने भी 24,713 करोड़ रुपये के इस सौदे पर अपनी मुहर लगा दी. एमेजॉन ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और अन्य नियामक एजेंसियों को कई पत्र लिखकर इस सौदे को अनुमति नहीं देने का अनुरोध किया था. 

सेबी ने दी रिलायंस-फ्यूचर डील को मंजूरी  सेबी ने दी रिलायंस-फ्यूचर डील को मंजूरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • सेबी ने दी रिलायंस-फ्यूचर डील को मंजूरी
  • इससे दोनों कंपनियों के शेयर मजबूत
  • एमेजॉन को है इस डील पर आपत्ति‍

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने फ्यूचर ग्रुप को रिलायंस को अपने रिटले एसेट बेचने की योजना को मंजूरी दे दी है. इस खबर के आने के बाद गुरुवार को रिलायंस और फ्यूचर रिटेल के शेयरों में अच्छी तेजी देखी गयी. फ्यूचर रिटेल में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है. 

बुधवार को सेबी ने इसकी मंजूरी दी, इसके बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने भी 24,713 करोड़ रुपये के इस सौदे पर अपनी मुहर लगा दी. एमेजॉन ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और अन्य नियामक एजेंसियों को कई पत्र लिखकर इस सौदे को अनुमति नहीं देने का अनुरोध किया था. 

Advertisement

इस खबर के आने के बाद गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 3 फीसदी चढ़कर 2110.15 रुपये पर पहुंच गये. इसी तरह फ्यूचर रिटेल के शेयर करीब 4 फीसदी चढ़कर 81.35 रुपये तक पहुंच गये. फ्यूचर रिटेल में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है. 

अब कोर्ट पर नजर 

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने कुछ शर्तों के साथ इस सौदे को मंजूरी दे दी है.  पिछले साल अगस्त में इस सौदे की घोषणा की गयी थी. बीएसई ने यह भी कहा है कि फ्यूचर-रिलायंस ग्रुप के इस सौदे पर सेबी की अनुमति अदालत में लंबित मामलों के नतीजों पर निर्भर करेगी. यानी इस मामले में अब अंतिम फैसला कोर्ट ही करेगा. 

क्या है मामला 

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने फ्यूचर ग्रुप के रिटेल ऐंड होलसेल बिजनेस और लॉजिस्टिक्स ऐंड वेयरहाउसिंग बिजनेस को खरीदने का सौदा पिछले साल किया था. यह डील 24,713 करोड़ में फाइनल हुई है.

Advertisement

लेकिन फ्यूचर रिटेल की पहले से सहयोगी एमेजॉन ने इस डील पर आपत्ति की है. उसने सिंगापुर में मध्यस्थता अदालत से लेकर सेबी, कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया है. यह मामला अभी दिल्ली हाईकोर्ट में चल रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement