Advertisement

शेयर बाजार ने उछाल के साथ नए साल का किया स्वागत, निफ्टी 14 हजार के पार 

सेंसेक्स 34 अंकों की बढ़त के साथ 47,785 पर, निफ्टी 15 अंक की तेजी के साथ 13,996.10 पर खुला. आज निफ्टी ने फिर 14 हजार का आंकड़ा पार किया है. कारोबार के दौरान बढ़ते हुए सेंसेक्स 47,916.56 तक और निफ्टी 14,028.90 तक पहुंच गया. 

शेयर बाजार हरे निशान में खुला (फाइल फोटो) शेयर बाजार हरे निशान में खुला (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 01 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST
  • नए साल के पहले दिन हरे निशान में बाजार
  • सेंसेक्स 117 अंकों की तेजी के साथ बंद
  • NSE निफ्टी 14,018.50 पर बंद

शेयर बाजार ने नए साल का स्वागत हरे निशान के साथ किया है. हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 34 अंकों की बढ़त के साथ 47,785 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15 अंक की तेजी के साथ 13,996.10 पर खुला. 

आज निफ्टी ने 14 हजार के पार बंद हुआ है. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 117.65 अंकों की तेजी के साथ 47,868.98 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 36.75 अंकों की तेजी के साथ 14,018.50 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान बढ़ते हुए सेंसेक्स 47,980.36 तक और निफ्टी 14,049.85 तक पहुंच गया.

Advertisement

इन शेयरों में आयी तेजी 

निफ्टी में बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में अडानी पोर्ट, आईटीसी, टीसीएस, एमऐंडएम, एसबीआई आदि शामिल रहे. नुकसान वाले शेयरों में ICICI बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, हिंडाल्को, एचडीएफसी बैंक, टाइटन कंपनी आदि शामिल रहे. एनएसई में करीब 1998 शेयरों में तेजी और 940 में गिरावट आयी. निफ्टी बैंक के अलावा सभी अन्य सूचकांक हरे निशान में बंद हुए. 

एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग की लिस्टिंग 

आज एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग सेल की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए फाइनल इश्यू प्राइस 315 रुपये रखा था. इसकी लिस्टिंग 430 रुपये पर हुई है. कारोबार के दौरान यह बढ़ते हुए 492.75 रुपये पर पहुंचा. इस आईपीओ ने कंपनी ने करीब 300 करोड़ रुपये जुटाये हैं. इसके आईपीओ को 15 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कारोबार के अंत में यह करीब 5 फीसदी की गिरावट के साथ 407.25 पर बंद हुआ. 

Advertisement

 इसे देखें: आजतक LIVE TV 
 

सेंसेक्स का हाल 

Sensex close

 गुरुवार को भी आयी थी तेजी 

इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 106 अंक गिरकर 47639 खुला, जबकि निफ्टी करीब 31 अंक गिरकर 13950 पर खुला था. कारोबार के अंत में सेंसेक्स मामूली 5 अंकों की बढ़त के साथ 47,751 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.20 अंकों की बढ़त के साथ 13,981.75 के स्तर पर बंद हुआ. 

शेयर बाजार के लिए साल 2020 बेहद उतार-चढ़ाव भरा है. बाजार ने जनवरी-2020 को रिकॉर्ड हाई बनाया था. उसके बाद कोरोना की वजह से मार्च में शेयर बाजार करीब 40 फीसदी तक टूट गया और निफ्टी ने 23 मार्च 2020 को 7600 के न्यूनतम स्तर को भी छुआ. लेकिन फिर बाजार में ऐसी तेजी आई कि साल के आखिर में बाजार ने अपने उच्चतम स्तर के पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. 

यही नहीं, दिसंबर के महीने में बाजार ने हर रोज उच्चतम स्तर का नया रिकॉर्ड बनाया. वहीं साल 2020 के आखिरी कारोबारी दिन 31 दिसंबर को गिरावट के साथ शेयर बाजार खुला. लेकिन कारोबार के दौरान निफ्टी 14000 के  पार निकल गया, जो एक बड़ा रिकॉर्ड बना. हालांकि कारोबार के अंत में निफ्टी सपाट बंद हुआ. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement