Advertisement

बिजनेस

HDFC: आदित्य पुरी ने बेचे अपने 842 करोड़ के शेयर, स्टॉक लुढ़का

aajtak.in
  • 27 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST
HDFC बैंक: आदित्य पुरी ने बेचे अपने 842 करोड़ के शेयर, स्टॉक लुढ़का
  • 1/7

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC BANK के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी ने पिछले हफ्ते इस बैंक के अपने 74.20 लाख शेयरों की बिक्री के जरिए 842.87 करोड़ रुपये जुटाए हैं. आदित्य पुरी ने 21-23 जुलाई के दौरान शेयर बेचे. इस खबर की वजह से सोमवार को HDFC बैंक के शेयर साढ़े 3 फीसदी से ज्यादा टूट गए. (Photo: File)

HDFC बैंक: आदित्य पुरी ने बेचे अपने 842 करोड़ के शेयर, स्टॉक लुढ़का
  • 2/7

आंकड़ों के मुताबिक आदित्य पुरी ने एचडीएफसी बैंक में अपनी 95 फीसदी हिस्सेदारी 842.87 करोड़ रुपये में बेच दी है. शेयर बाजार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस लेन-देन से पहले आदित्य पुरी की एचडीएफसी बैंक में 0.14 फीसदी हिस्सेदारी (77.96 लाख शेयर) थी. लेकिन अब महज 0.01 फीसदी (3.76 लाख शेयर) हिस्सेदारी रह गई है. (Photo: File)

  • 3/7


दरअसल रिटायर्डमेंट से पहले आदित्य पुरी द्वारा इतने बड़े पैमाने पर शेयरों की बिक्री से कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं. क्योंकि इस बैंक को खड़ा करने में सबसे बड़ा योगदान आदित्य पुरी का है. आदित्य पुरी बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. HDFC बैंक की नींव आज से करीब 25 साल पहले अगस्त 1994 में रखी गई थी. (Photo: File)

Advertisement
  • 4/7

आदित्य पुरी 26 अक्टूबर को अपने पद से रिटायर होने वाले हैं. अक्टूबर में आदित्य पुरी की उम्र 70 साल पूरी हो जाएगी. आदित्य पुरी के बाद HDFC बैंक की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी, इसका संकेत खुद आदित्य पुरी ने दे दिया है. आदित्य पुरी ने वर्चुअल एजीएम में शेयरधारकों से कहा कि उनका उत्तराधिकारी 25 साल से उनके साथ है. (Photo: File)

  • 5/7

आदित्य पुरी ने ही 90 के दशक में भारत में निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक की स्थापना की थी. वे मलेशिया से सिटीबैंक की बढ़िया नौकरी छोड़कर आए थे. करीब दो दशकों में पुरी ने बैंक को काफी आगे बढ़ाया और इसे मुनाफे में रखते हुए सबसे कम एनपीए वाला बैंक बना दिया. (Photo: File)

  • 6/7

एचडीएफसी बैंक के एमडी और सीईओ आदित्य पुरी भारत में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले बैंकर हैं. बीते वित्त वर्ष में आदित्य पुरी की सैलरी और अन्य लाभ 38 फीसदी बढ़कर 18.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गए. इसके अलावा बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में आदित्य पुरी को शेयर ऑप्शंस का उपयोग करने पर 161.56 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिले थे. (Photo: File)

Advertisement
  • 7/7

भारत के सबसे बड़े और सर्वाधिक मूल्यवान प्राइवेट बैंक खड़ा करने का श्रेय पुरी को जाता है. बैंक का बाजार पूंजीकरण मौजूदा समय में 6.14 लाख करोड़ रुपये है. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement