Advertisement

बिजनेस

बाइक की कीमत पर खरीदें कार, माइलेज शानदार और कोरोना रहेगा दूर!

aajtak.in
  • 18 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST
  • 1/9

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया परेशान है. जब तक इस महामारी का कोई सटीक इलाज नहीं आता, तब तक इसी के साथ जीने की आदत डालनी होगी. हालांकि लॉकडाउन में अब धीरे-धीरे तमाम तरह की छूटें दी गई हैं, ताकि आर्थिक गतिविधियां शुरू हो सकें. (Photo: File)

  • 2/9

सरकार ने शर्तों के साथ उद्योग और दफ्तरों को खोलने का आदेश दिया है. धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियां भी शुरू हो रही हैं. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने दफ्तर पहुंच रहे हैं. गृह मंत्रालय ने सभी उद्योगों को आदेश दिया है कि वो अपने दफ्तर-फैक्ट्री के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें. (Photo: File)

  • 3/9

लॉकडाउन के बीच लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कतें अपने ऑफिस पहुंचने में हो रही हैं, क्योंकि सभी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद हैं. कई शहरों में बसें चलाने की इजाजत मिली है. लेकिन उसमें भी सवारियों की संख्या निर्धारित कर दी गई है. बड़े शहरों में कैब की सुविधा मिल रही है, लेकिन कैब में भी ज्यादा से ज्यादा दो सवारी की अनुमति है. जो एक आम आदमी की जेब पर भारी पड़ रही है. (Photo: File)

Advertisement
  • 4/9

ऐसे में लॉकडाउन के बीच आप सस्ती कार खरीद कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने दफ्तर पहुंच सकते हैं. अगर पब्लिक ट्रांसपोर्ट और कोरोना से बचाव के मद्देनजर देखें तो सेकेंड हैंड कार बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है. बाजार में पुरानी कार 20 हजार से लेकर 75 हजार रुपये के बीच में मिल जाती है, जिसे खरीद कर आप किफायत में भीड़-भीड़ से बचते हुए दफ्तर पहुंच सकते हैं. (Photo: File)

  • 5/9

टाटा नैनो
पुरानी टाटा नैनो बाजार में आपको आसानी से 20 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये में मिल जाएगी. नैनो 2008 में लॉन्च हुई थी. अगले कुछ महीने तक नैनो से आप बेहद कम खर्चे पर दफ्तर पहुंच सकते हैं. क्योंकि यह माइलेज भी बेहतर देती है. साथ ही इसमें AC की सुविधा भी है. केवल खरीदते समय आपको ध्यान रखना है कि कार में किसी तरह की तकनीकी दिक्कत ना हो. (Photo: File)

  • 6/9

मारुति सुजुकी ऑल्टो
मारुति की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक ऑल्टो है. वैसे भी यह आम आदमी की पहली कार कही जाती है. आप बेहद कम खर्चे में सेकेंड हैंड ऑल्टो से अगले कुछ साल तक सफर कर सकते हैं, जब तक कोरोना संकट खत्म नहीं होता है तब तक के लिए ये बेहतर विकल्प हो सकता है. 8 से 10 साल पुरानी 800 सीसी पेट्रोल इंजन ऑल्टो आपको बाजार में 50 से 60 हजार रुपये में मिल जाएगी. करीब 75 हजार रुपये में 5 से 7 साल पुरानी ऑल्टो मिल जाएगी. हालांकि आपको ये ध्यान रखना है कि कार फिट हो और शहर में चलाने के लिए उसकी परमिट हो. क्योंकि कई बड़े शहरों में 15 साल पुरानी कार पर बैन है. (Photo: File)

Advertisement
  • 7/9

 Hyundai Accent
पुरानी हुंडई एसेंट भी आप खरीद सकते हैं. यह बड़े शहरों में 50 हजार से 75 हजार रुपये के बीच में मिल जाएगी. इसमें आपको CNG विकल्प भी मिल जाएगी. लेकिन सीएनजी सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले उसके पेपर की जांच जरूर कर लें. कार का रजिस्ट्रेशल भी ध्यान से देख लें. इस कार के अंदर फीचर्स शानदार हैं. इस तपती गर्मी में जब आप इस कार की AC ऑन करके चलेंगे तो पैसा वसूल हो जाएगा. (Photo: File)

  • 8/9

Hyundai Santro
हुंडई सैंट्रो में भारत में 1998 में लॉन्च हुई थी. बाजार में इस कार की रिसेल वैल्यू भी शानदार है. क्योंकि कम खर्चे पर इस कार से शानदार सफर का अहसास होता है. 7 से 8 साल पुरानी सैंट्रो 50 हजार रुपये में मिल जाती है. केवल खरीदते समय ये ध्यान रखें कि 10 साल से ज्यादा पुरानी कार ना हो. इसके अलावा सालों से पार्किंग में खड़ी कार को खरीदने से भी परहेज करें. (Photo: File)

  • 9/9

Maruti Suzuki Wagon R
इसके अलावा पुरानी मारुति सुजुकी वैगनआर भी बाजार में 50 हजार से 70 हजार रुपये के बीच मिल जाती है. यह सीएनजी किट के साथ भी आती है. आप पुरानी सीएनजी वैगनआर से बाइक के मुकाबले कम खर्चे पर दफ्तर पहुंच सकते हैं. इसके रख-रखाव पर भी बेहद कम लागत आती है. हालांकि जब भी आप कोई पुरानी कार खरीदें तो मैकेनिक को साथ लेकर जाएं. खुद पहले उसके डॉक्यूमेंट चेक करें उसके बाद मैकेनिक की मदद से इंजन की स्थिति को देखें. एक्सीडेंट वाली कार लेने से बचें. आखिर में सलाह होगी कि बिना जांचे-परखे कभी भी पुरानी कार नहीं खरीदें. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement
Advertisement