Advertisement

बिजनेस

मारुति सुजुकी को बड़ा झटका, पहली बार मुनाफे से घाटे में आई कंपनी

aajtak.in
  • 29 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST
मारुति सुजुकी को बड़ा झटका, पहली बार मुनाफे से घाटे में आई कंपनी
  • 1/7

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को पहली तिमाही में बड़ा झटका है. कोरोना की वजह से लॉकडाउन ने कंपनी की बैलेंस सीट को बिगाड़ दिया है. कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई है. कंपनी के सूचीबद्ध होने के बाद यह पहला मौका है, जब उसे घाटा हुआ है. (Photo: File)

मारुति सुजुकी को बड़ा झटका, पहली बार मुनाफे से घाटे में आई कंपनी
  • 2/7

दरअसल बुधवार को मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. मारुति को इस तिमाही में 249.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, पहली तिमाही में कंपनी की आय 4107 करोड़ रुपये रही है.

  • 3/7

वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में कंपनी को 249.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 1436 करोड़ रुपये का शानदार मुनाफा हुआ था. अप्रैल और मई में लॉकडाउन की वजह से कंपनी पर खास असर पड़ा है. (Photo: File)

Advertisement
  • 4/7

पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA घाटा 863 करोड़ रुपये रहा है. सालाना आधार पर कंपनी की अन्य आय 836  करोड़ रुपये से बढ़कर 1318  करोड़ रुपये रही है. (Photo: File)

  • 5/7

कंपनी के अनुसार, वित्तवर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के दौरान बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की गई. पिछले वर्ष की समान अवधि में कुल 4,02,594 इकाइयों की बिक्री की तुलना में इस बार महज 76,599 इकाई ही बिक पाई. इसमें से कंपनी ने घरेलू बाजार में 67027 यूनिट बेचे जबकि 9572 यूनिट का निर्यात किया. (Photo: File)

  • 6/7

मार्च की बात करें तो मारुति की बिक्री 47 प्रतिशत घटकर 83,792 यूनिट्स रह गई थी. मई में 18,539 यूनिट्स बिकी थी. जबकि जून 57,428 यूनिट्स कारों की बिक्री हुई थी. (Photo: File)

Advertisement
  • 7/7

यही नहीं, पहली बार ऐसा हुआ जब अप्रैल में मारुति सुजुकी की घरेलू बाजार में एक भी कार नहीं बिकी. हालांकि, बंदरगाहों के खुलने के बाद कंपनी ने मूंदड़ा बंदरगाह से 632 कारों का निर्यात किया था. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement