प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में कहा कि भारत का इतिहास ही आपदाओं और चुनौतियों पर जीत हासिल कर, और ज्यादा निखरकर निकलने का रहा है. भारत ने हमेशा संकटों को सफलता की सीढ़ियों में परिवर्तित किया है. उन्होंने कहा कि मुझे, देश के 130 करोड़ लोगों की शक्ति पर विश्वास है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के सामने कई संकट हैं. लेकिन संकट को सफलता की सीढ़ी बनाकर आगे बढ़ना है. देश के 130 करोड़ लोग इसी विचार के साथ आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि यही साल देश के लिये नए कीर्तिमान बनाने वाला साल साबित होगा. नये लक्ष्य प्राप्त करेगा, नई उड़ान भरेगा, नई ऊंचाइयों को छुएगा.
उन्होंने मन की बात में कहा कि जब आप local खरीदेंगे, यानी जब local के लिए vocal होंगे तो समझिए देश को मजबूत करने में आप अपनी भूमिका निभा रहे हैं. ये भी एक तरह से देश की सेवा ही है. उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भर भारत बनाना है, उसमें सबका योगदान होगा.
पीएम ने कहा कि अनलॉक के दौर में बहुत-सी ऐसी चीजें भी अनलॉक हो रही
हैं, जिनमें भारत दशकों से बंधा हुआ था. वर्षों से हमारा मााइनिंग सेक्टर लॉकडाउन में था. कमर्शियल ऑक्शन को मंजूरी देने के एक निर्णय ने स्थिति को पूरी तरह से बदल दिया है.
पीएम मोदी की मानें तो कुछ ही दिन पहले स्पेश सेक्टर में ऐतिहासिक सुधार किए गए. उन सुधारों के जरिए वर्षों से लॉकडाउन में जकड़े इस सेक्टर को आजादी मिली. इससे आत्मनिर्भर भारत के अभियान को न केवल गति मिलेगी, बल्कि देश टेक्नोलॉजी में भी एडवांस बनेगा.
इसके अलावा कृषि क्षेत्र में भी बहुत सारी चीजें दशकों से लॉकडाउन में फसी थीं. इस सेक्टर को भी अब अनलॉक कर दिया गया है. इससे जहां एक तरफ किसानों को अपनी फसल कहीं पर भी, किसी को भी, बेचने की आजादी मिली है. वहीं, दूसरी तरफ, उन्हें अधिक आसानी लोन मिलना भी सुनिश्चित हुआ है.
एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान अदरक, हल्दी समेत दूसरे मसालों की मांग, एशिया के आलावा, अमेरिका तक में भी बढ़ गई है. पूरी दुनिया का ध्यान इस समय अपनी immunity बढ़ाने पर है, और, immunity बढ़ाने वाली इन चीजों का संबंध हमारे देश से है. यानी Healthier Planet बनाने में भारत का अहम रोल है.